HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच में चार दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, पुलिस ने चेताया अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहराइच में चार दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, पुलिस ने चेताया अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District) के महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Durga Idol Immersion) के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या भी की गई है। वहीं, तीन युवक घायल हुए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच । यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District) के महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Durga Idol Immersion) के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या भी की गई है। वहीं, तीन युवक घायल हुए थे। इंटरनेट सेवा को आज चालू कर दिया गया। इंटरनेट सेवा (Internet Service) चालू होने से लोगों को काफी राहत मिली है। पिछले चार दिनों से यहां इंटरनेट सेवाएं (Internet Service) बंद थीं। वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

पढ़ें :- UP Road Accident : हाथरस में कंटेनर और मैक्स की भीषण टक्कर, हादसे में सात की मौत, कई घायल

बतातें चलें कि बीते चार दिनों से यहां पर इस घटना के बाद आघोषित कर्फ्यू (Undeclared Curfew) जैसा माहौल था। साथ​ ही इंटरनेट  सेवाएं (Internet Service)  पूरे जिले में बंद कर दी गई थी। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो रही है। जिला पुलिस ने गलत सूचना, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। स्थानीय अधिकारी हिंसा प्रभावित महाराजगंज कस्बे में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में काम कर रहे हैं और निवासियों से सांप्रदायिक सद्भाव को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक महाराजगंज बाजार में कुछ एक दुकानें ही खुली थीं।

उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ दिनों में ही माहौल पूरी तरह सामान्य हो जाएगा। यहां पर सुरक्षा के लिए अभी भी पुलिस फोर्स का कड़ा पहरा है। अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं। डीएम, एसपी द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा लोगों को छूट दी गई है और बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जा रहा है। जिले में इंटरनेट सेवा (Internet Service) भी बुधवार देर रात को खोल दी गई है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...