HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के खिलाफ ट्रांसफर-पोस्टिंग में अनियमितता की जांच शुरू, शिकायतकर्ता से शपथ पत्र और साक्ष्य मांगा

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के खिलाफ ट्रांसफर-पोस्टिंग में अनियमितता की जांच शुरू, शिकायतकर्ता से शपथ पत्र और साक्ष्य मांगा

उत्तर प्रदेश सरकार ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी तथा उनके अफसरों पर ट्रांसफर पोस्टिंग में गड़बड़ी के संबंध में लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी तथा उनके अफसरों पर ट्रांसफर पोस्टिंग में गड़बड़ी के संबंध में लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

पढ़ें :- ऐसा लगता है कि जनविरोधी मोदी सरकार ने MGNREGA की मजदूरी बढ़ाने से कर दिया है इंकार : खरगे

इस संबंध में औद्योगिक विकास अनुभाग 4 के संयुक्त सचिव जयवीर सिंह ने 10 मार्च 2025 के अपने पत्र द्वारा उन्हें शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार अपने शिकायत के संबंध में शपथ पत्र और उससे संबंधित साक्ष्य और अभिलेख देने को कहा है।

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विधान परिषद में विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2023-24 में जिन 12 वरिष्ठ पदों पर ट्रांसफर हुए, उनमें 5 अफसर, सी के मौर्य, विनोद कुमार, अजय दीप सिंह, प्रदीप कुमार सत्यार्थी तथा शर्मिला पटेल पर सतर्कता जांच सहित अन्य गंभीर आरोप थे।

Nand Gopal Nandi complaint

इसी प्रकार शासनादेश का उल्लंघन करते हुए 4 अफसर, अजय कुमार यादव, मंसूर कटिहार, शर्मिला पटेल और आशीष नाथ को उनकी वरिष्ठता से उच्च पदों पर तैनात किया गया। उन्होंने यह कहते हुए कि इन वरिष्ठ पदों पर बिना मंत्री के अनुमोदन के पोस्टिंग नहीं होती है, इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि वे शीघ्र ही शपथ पत्र और साक्ष्य शासन को प्रेषित करेंगे। यह जानकारी आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने दी है।

पढ़ें :- यूपी में दिल्ली वाले करते हैं आधा काम, मुख्यमंत्री जी से सबकुछ दिन लिया गया है वो अपना डीजीपी नहीं बना सकते: अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...