HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Iowa Floods : आयोवा में बाढ़ से लोग घर छोड़ने को मजबूर, अमेरिका के अधिकतर हिस्से में भीषण गर्मी

Iowa Floods : आयोवा में बाढ़ से लोग घर छोड़ने को मजबूर, अमेरिका के अधिकतर हिस्से में भीषण गर्मी

अमेरिका के आयोवा राज्य में कई दिन से हो रही बारिश से जनजीवन असामान्य हो गया है। राज्य में बाढ़ का सामना कर रहें है। घरों में और सड़कों पर जलभराव के कारण  लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Iowa floods : अमेरिका के आयोवा राज्य में कई दिन से हो रही बारिश से जनजीवन असामान्य हो गया है। राज्य में बाढ़ का सामना कर रहें है। घरों में और सड़कों पर जलभराव के कारण  लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। वहीं अमेरिका के अधिकांश हिस्से अब भी भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। खबरों के अनुसार, आयोवा के रॉक वैली में सुबह दो बजे सायरन बजने लगे और लोगों को घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया और उन्हें बताया गया कि क्षेत्र की नदी ‘रॉक’ में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है और यह तटों को तोड़ते हुए शहर में घुस रहा है।

पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'

खबरों के अनुसार, मेयर केविन वान ओटरलू ने कहा कि एक सरकारी हेलीकॉप्टर मदद के लिए आ रहा था लेकिन यह देखा गया कि नावें जलमग्न इलाकों में निवासियों तक पहुंचने में सक्षम हैं तो उसे वापस बुला लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां बहुत बारिश हुई है। कल रात डेढ़ घंटे में चार इंच बारिश हुई।’’

उत्तरी आयोवा के 21 काउंटी के लिए आपदा की घोषणा
गवर्नर किम रेनॉल्ड्स ने उत्तरी आयोवा के 21 काउंटी के लिए आपदा की घोषणा की है, जिसमें सिउक्स काउंटी भी शामिल है और रॉक वैली उसी में आता है। स्थानीय शेरिफ ने ड्रोन से लिए गए वीडियो पोस्ट किए जिसमें कोई सड़क दिखाई नहीं दे रही, केवल छतें और पेड़ों की चोटियां पानी से ऊपर दिखाई दे रही हैं। अमेरिका के अन्य हिस्सों में तेज गर्मी और उमस के हालात हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...