1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2025 News: आज खेले जाएंगे डबल हैडर मुकाबले, मिल सकती है इस सीजन की पहली प्लेऑफ टीम

IPL 2025 News: आज खेले जाएंगे डबल हैडर मुकाबले, मिल सकती है इस सीजन की पहली प्लेऑफ टीम

IPL 2025 News: आज रविवार 18 मई को आईपीएल 2025 के डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे। जिनमें पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। अगर रविवार को गुजरात की टीम जीतती है तो वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL 2025 News: आज रविवार 18 मई को आईपीएल 2025 के डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे। जिनमें पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। अगर रविवार को गुजरात की टीम जीतती है तो वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

दरअसल, गुजरात टाइटन्स के 11 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंक है और अगर वह आज दिल्ली कैपिटल्स को हराने में सफल रहती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे। यानी टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। दिल्ली की बात करें तो उनका प्लेऑफ की रेस में बनें रहने के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है। टीम के 11 मैचों में 6 जीत (एक मैच रद्द) के बीच 13 अंक है। उन्हें अपने तीनों मैच किसी तरह जीतने होंगे, क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में 17 अंक तक पहुंचना भी सुरक्षित नहीं माना जा रहा।

दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स पहले की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, इसलिए उसके लिए हार जीत उतना मायने नहीं रखती है। लेकिन, राजस्थान की टीम पंजाब को हराकर उसके प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते को जरूर कठिन बना सकती है। अगर, पंजाब किंग्स की टीम रविवार को जीत दर्ज करती है तो उनके 17 अंक हो जाएंगे। इसके साथ उनके लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी आसान हो जाएगी।

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 का 59वां मैच कब खेला जाएगा? 

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 का 59वां मैच रविवार 18 मई 2025 को खेला जाएगा।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 का 59वां मैच कहां खेला जाएगा?

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 का 59वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 का 59वां मैच मैच कितने बजे शुरू होगा?

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 का 59वां मैच रविवार 18 मई 2025 को भारतीय समय अनुसार, दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, आईपीएल 2025 का 60वां मैच कब खेला जाएगा? 

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, आईपीएल 2025 का 60वां मैच रविवार 18 मई 2025 को खेला जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, आईपीएल 2025 का 60वां मैच कहां खेला जाएगा?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, आईपीएल 2025 का 60वां मैच कितने बजे से शुरू होगा?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, आईपीएल 2025 का 60वां मैच रविवार 18 मई 2025 को भारतीय समय अनुसार, शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

आईपीएल 2025 के मैचों को किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे?

पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका

आईपीएल 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स18 1 पर टीवी चैनलों पर किया जाएगा।

आईपीएल 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

आईपीएल 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...