1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Iran-Israel War: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा, कहा-ईरान अब बातचीत चाहता है, लेकिन हो चुकी है बहुत देर

Iran-Israel War: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा, कहा-ईरान अब बातचीत चाहता है, लेकिन हो चुकी है बहुत देर

इस्राइल और ईरान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इस तनाव के बीच दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Iran-Israel War: इस्राइल और ईरान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इस तनाव के बीच दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने बुधवार को दावा किया कि ईरान अब अमेरिका से बातचीत करना चाहता है लेकिन अब देर हो चुकी है।

पढ़ें :- 'ट्रंप-नेतन्याहू 'अल्लाह के दुश्मन' हैं...' अमेरिकी राष्ट्रपति व इजरायली PM के खिलाफ ईरान में फतवा जारी, दुनियाभर के मुसलमानों से खास अपील

साथ ही, ट्रंप ने यह पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि अमेरिका ईरान पर हमला करने या उसके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बना रहा है या नहीं। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि ईरान की ओर से बातचीत का प्रस्ताव आया है, लेकिन अब बात करने में बहुत देर हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अब और एक हफ्ते पहले की स्थिति में काफी अंतर है। कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने वाला हूं। अगला हफ्ता बड़ा हो सकता है, शायद एक हफ्ते से भी कम वक्त में कुछ होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि ईरान ने व्हाइट हाउस में बातचीत का प्रस्ताव रखा है, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह प्रस्ताव कब और किस स्तर पर आया. उन्होंने कहा कि अब ईरान की स्थिति पूरी तरह रक्षाहीन है और उसके पास कोई हवाई सुरक्षा प्रणाली नहीं है।

बता दें कि, कुछ देर पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने का बड़ा बयान आया है। उन्होंने देश के नाम अपने संबोधन में साफ कर दिया है कि, ईरान कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा। साथ ही साफ कर दिया है कि, इस्राइल ने ईरान पर हमला करके बड़ी गलती कर दी है।

खामनेई ने इस्राइल को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि, इस्राइली शासन को ये जान लेना चाहिए कि हिट एंड रन युग खत्म हो गया है। उन्हें उनके अपराध की सजा मिलेगी। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि, ईरान आत्मसमर्पण नहीं करेगा। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात ईरान को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। वहीं, अयातुल्ला अली खामनेई ने मंगलवार और बुधवार को अपने बयानों में अमेरिका और इस्राइल को लेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ईरान किसी भी ‘थोपी गई शांति या युद्ध’ को स्वीकार नहीं करेगा।

 

पढ़ें :- Iran–Israel War : ईरान ने इजरायली हमलों में मारे गए कमांडरों और वैज्ञानिकों का किया अंतिम संस्कार , उमड़ा जनसैलाब

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...