1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Irfan Solanki : सपा MLA इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की रेड, सीसीटीवी कनेक्‍शन भी काटा

Irfan Solanki : सपा MLA इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की रेड, सीसीटीवी कनेक्‍शन भी काटा

ED Raid Irfan Solanki's House : जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने सपा विधायक और उनके भाई रिजवान के घर और ठिकानों पर छापेमारी है। छापेमारी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कनेक्शन (CCTV Connection) को काट दिया गया है। यह कार्रवाई लखनऊ जोन के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सुबह-सुबह की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ED Raid Irfan Solanki’s House : जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने सपा विधायक और उनके भाई रिजवान के घर और ठिकानों पर छापेमारी है। छापेमारी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कनेक्शन (CCTV Connection) को काट दिया गया है। यह कार्रवाई लखनऊ जोन के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सुबह-सुबह की है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर में जाजमऊ स्थित सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के घर के बाहर भारत सरकार लिखी छह गाड़ियां विधायक के घर के बाहर खड़ी हैं। सोलंकी के घर पर ईडी की टीम के साथ ही भारी फोर्स भी तैनात कर दी गई है। उनके भाई रिजवान के घर भी छापेमारी चल रही है। दूसरी टीम ने उनके भाई अरशद सोलंकी के घर पर छापा मारा है। कार्रवाई अभी तक जारी है। बताया जा रहा है कि सपा विधायक के तीन ठिकानों पर छापेमारी हुई है। ईडी की टीमें सुबह छह बजे छापेमारी के लिए पहुंची।

विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान आगजनी, गैंगस्टर और फर्जीवाड़े के मुकदमों में पहले से जेल में हैं। इरफान वर्तमान में कई आपराधिक मामलों में मजाराजगंज जेल में हैं। इरफान के खिलाफ जबरन वसूली, जमीन हड़पने सहित अन्य से संबंधित लगभग 17 आपराधिक मामले हैं। हाल ही में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने की इजाजत के लिए इरफान ने एमपी-एमएलए कोर्ट का रुख किया था लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...