1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Hamas war : हमास ने तेल अवीव में किया “बड़ा मिसाइल” हमला ,  चार महीने बाद सायरन बजा

Israel Hamas war : हमास ने तेल अवीव में किया “बड़ा मिसाइल” हमला ,  चार महीने बाद सायरन बजा

हमास की सशस्त्र इकाई अल-कसाम ब्रिगेड ने बताया है कि उसने गाज़ा पट्टी से इजरायल के तेल अवीव पर रविवार को एक 'बड़ा मिसाइल हमला किया। इसके बाद इज़रायली सेना ने और अधिक रॉकेट हमलों की आशंका के मद्देनज़र तेल अवीव में सायरन बजाया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Hamas war : हमास की सशस्त्र इकाई अल-कसाम ब्रिगेड ने बताया है कि उसने गाज़ा पट्टी से इजरायल के तेल अवीव पर रविवार को एक ‘बड़ा मिसाइल हमला किया। इसके बाद इज़रायली सेना ने और अधिक रॉकेट हमलों की आशंका के मद्देनज़र तेल अवीव में सायरन बजाया। अल-कसाम ने बताया कि नागरिकों पर हमले के कारण जवाबी कार्रवाई में यह हमला किया गया।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

हमास ने कहा कि उसने रविवार को तेल अवीव पर मिसाइलें दागीं, जिससे चार महीने में पहली बार इस्राइली शहर में सायरन बजने लगे, क्योंकि फिलिस्तीनी समूह ने गाजा पर इजरायल के हमले के बावजूद अपनी सैन्य ताकत दिखाने की कोशिश की थी।  खबरों के अनुसार, इजरायली सेना ने कहा कि राफा क्षेत्र से आठ मिसाइलों की पहचान की गई है। राफा गाजा पट्टी का दक्षिणी छोर है, जहां इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद अभियान जारी रखा है, जिसमें उसे शहर पर हमला बंद करने का आदेश दिया गया है।

इजरायली सेना ने कहा कि कई प्रक्षेपास्त्रों को रोक दिया गया। इजरायल आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि उन्हें किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...