जब से गाजा में हमास के साथ इजरायल की जंग चल रही है तब से इजरायल और लेबनान भी एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं।
Israeli Airstrikes : जब से गाजा में हमास के साथ इजरायल की जंग चल रही है तब से इजरायल और लेबनान भी एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं। लेबनान में कोहराम मचा हुआ है। देश में पहले पेजर ब्लास्ट आर फिर उसके इजराइल के एयर स्ट्राइक ने कहर बरपा दिया है। अब इजरायल ने लेबनान के 6 शहरों में मिसाइलों से हमले किए हैं। ताजा हमलों में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकाने तबाह हो गए हैं। इसके बाद इजरायल सेना ने तोपों से गोलीबारी करके हिजबुल्लाह के कई मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्टर्स को नष्ट कर दिया। इस दौरान हिजबुल्लाह में ड्रोन अटैक भी किए गए।
बता दें कि मंगलवार को लेबनान में हुए पेजर अटैक के बाद करीब 12 लोगों की जान चली गई. वहीं इस ब्लास्ट में लगभग 4000 लोग घायल हो गए। पेजर ब्लास्ट में हजारों की संख्या में हिजबुल्लाह के लड़ाके भी घायल हो गए। साथ ही इस ब्लास्ट में करीब 500 लोगों की आंखें चली गईं। गाजा में हमास के साथ इजरायल की जंग में पहले हिजबुल्ला की ओर से इजरायल में अटैक किए गए। जिसके बाद इजरायल ने हमलो पर जवाबी करते हुए एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। बुधवार को लेबनान में बातचीत के लिए इस्तेमाल होने वाले वॉकी-टॉकी में विस्फोट होने की खबर सामने खबरों के अनुसार, हिज्बुल्लाह के कमांडरों ने वॉकी-टॉकी को बातचीत करने के लिए अपने हाथों में पकड़ा वैसे ही उनमें धमाका हो गया। जिसके चलते 9 लोगों की जान चली गई।