1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. हमारा प्रयास है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो, इसके लिए SOP को अधिक सख़्त और प्रभावी बनाया जा रहा: सीएम धामी

हमारा प्रयास है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो, इसके लिए SOP को अधिक सख़्त और प्रभावी बनाया जा रहा: सीएम धामी

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर आज सुबह श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। इस विमान दुर्घटना के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर आज सुबह श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। इस विमान दुर्घटना के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं।

पढ़ें :- महेंद्र भट्ट फिर बने उत्तराखंड BJP के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि, रुद्रप्रयाग में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पीड़ादायक हादसे में दिवंगत जनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शासकीय आवास पर इस दुर्घटना की गहन समीक्षा हेतु सभी संबंधित विभागों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। हेलीकॉप्टर संचालन की सुरक्षा प्रक्रियाओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

उन्होंने आगे कहा, हमारा प्रयास है कि भविष्य में ऐसी कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए SOP को अधिक सख़्त और प्रभावी बनाया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...