1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Ivory Coast Road Accident : आइवरी कोस्ट में सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की मौत , 28 घायल

Ivory Coast Road Accident : आइवरी कोस्ट में सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की मौत , 28 घायल

पश्चिमी आइवरी कोस्ट में दो मिनी बसों के बीच हुई टक्कर में कम से कम 26 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ivory Coast Road Accident : पश्चिमी आइवरी कोस्ट में दो मिनी बसों के बीच हुई टक्कर में कम से कम 26 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। खबरों के अनुसार,परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश के मध्य-पश्चिम में ब्रोकोआ गांव में दो वाहनों की टक्कर हो गई। बयान में कहा गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मंत्रालय के अनुसार, मारे गए 26 लोगों में से दस की मौत टक्कर के बाद लगी आग में झुलसने से हुई। स्थानीय मीडिया संस्थानों द्वारा प्रसारित किए जा रहे घटनास्थल के वीडियो में दो वाहनों में लगी आग देखी जा सकती है।

पढ़ें :- Gaza Board of Peace : अजय बंगा से लेकर रूबियो और ट्रंप के दामाद तक, इन नेताओं को मिली गाजा पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी

आइवरी कोस्ट में सड़कों और वाहनों की खराब स्थिति, तथा ड्राइविंग टेस्ट पास न करने वाले मोटर चालकों के कारण अक्सर घातक सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले महीने गग्नोआ शहर के निकट इसी प्रकार की परिस्थितियों में 20 लोग मारे गये थे। सितम्बर में उत्तर में एक कार और टैंकर की टक्कर में 13 लोग जलकर मर गये थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...