चक्रवात दाना के ओडिशा तट की ओर बढ़ने के मद्देनजर अधिकारियों ने गुरुवार को श्रद्धालुओं को पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर न जानें की सलाह दी।
Jagannath Temple Cyclone ‘Dana’ : चक्रवात दाना के ओडिशा तट की ओर बढ़ने के मद्देनजर अधिकारियों ने गुरुवार को श्रद्धालुओं को पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple at Puri) न जानें की सलाह दी। प्रशासन ने 12वीं शताब्दी के इस मंदिर पर आपदा के प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए तैयारियां तेज कर दीं। पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस स्वैन ने कहा कि महीने भर कार्तिक व्रत (Kartik Vrat for a month) रखने वाले श्रद्धालुओं समेत अन्य तीर्थयात्रियों को सुरक्षा कारणों के चलते मंदिर आने से बचना चाहिए।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने एक बयान में कहा कि मंदिर में दैनिक अनुष्ठानों को जारी रखते हुए उसकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि तूफान ‘दाना’ के शुक्रवार को तड़के तटीय क्षेत्र पर पहुंचने के दौरान पुरी जिले में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। जिले में भारी बारिश होने की भी संभावना है।
कोणार्क सूर्य मंदिर दो दिनों के लिए बंद
श्री जगन्नाथ मंदिर के अलावा, जिला प्रशासन और एएसआई ने कोणार्क स्थित 13वीं शताब्दी के सूर्य मंदिर (konark surya mandir) में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी कदम उठाए हैं। एएसआई ने कोणार्क मंदिर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है, जबकि जिला पुलिस ने सभी पर्यटकों को समुद्र तटों पर जाने से रोक दिया है।