HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jaipur LPG Tanker Blast : रिटायर्ड IAS करणी सिंह की मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट हुई पहचान

Jaipur LPG Tanker Blast : रिटायर्ड IAS करणी सिंह की मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट हुई पहचान

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे (Jaipur-Ajmer Highway of Rajasthan) पर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट (LPG Tanker Blast) के बाद हुए भीषण अग्निकांड (Huge Fire Incident) में कुल 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है। जिनका राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में इलाज चल रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे (Jaipur-Ajmer Highway of Rajasthan) पर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट (LPG Tanker Blast) के बाद हुए भीषण अग्निकांड (Huge Fire Incident) में कुल 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है। जिनका राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में इलाज चल रहा है। हादसा ऐसा था कि शव के जले हुए अवशेष को पोटली में ले जाना पड़ा था। शनिवार 21 दिसंबर को दो और लोगों पहचान हो गई है। लापता लोगों की सूची में शामिल रिटायर्ड आईएएस करणी सिंह राठौड़ (Retired IAS Karni Singh Rathore) की जयपुर अग्निकांड (Jaipur Fire Incident) में मौत की पुष्टि शनिवार को हो गई। लावारिस लाशों की डीएनए रिपोर्ट (DNA Report) के आधार पर आईएएस करणी सिंह के मौत की पुष्टि की गई है।

पढ़ें :- Jaipur CNG Tanker Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप के पास CNG टैंकर फटा, 300 मीटर दूर तक चपेट में आए लोग जिंदा जले

इस भीषण अग्निकांड के लापता हुए रिटायर्ड आईएएस करणी सिंह राठौड़ (Retired IAS Karni Singh Rathore) का पता लगाने के लिए उनकी बेटियों के डीएनए (DAN) से मिलान के लिए सैंपल लिया गया था। इसके बाद आई डीएनए रिपोर्ट (DNA Report)  के आधार पर आईएएस करणी सिंह (IAS Karni Singh) के मौत की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक, करणी सिंह भांकरोटा कृषि फार्म (Bhankrota Agricultural Farm) से जयपुर लौट रहे थे। इस दौरान सुबह के समय करीब 6 बजे यह हादसा हुआ।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भांकरोटा कृषि फार्म (Bhankrota Agricultural Farm) से सुबह शहर लौटते वक्त अग्निकांड की चपेट में उनकी कार आ गई थी। उनके पैतृक गांव लूनासर- चूरू में सन्नाटा पसरा हुआ है। श्रीगंगानगर और अजमेर में प्रो पीपल कलेक्टर के तौर पर चर्चित रहे राठौड़ अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) के एमडी और जयपुर नगर परिषद (Jaipur Municipal Council) के आयुक्त रहे है। सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों संग बैठक कर हालात पर समीक्षा की है। जयपुर पुलिस कमिश्नर (Jaipur Police Commissioner) ने हादसे की गहराई से जांच के लिए SIT का गठन किया है। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने भी आज सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटना नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक ली है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...