HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Japan Cash-for-marriage scheme: जापान सरकार ने शहरी युवतियों को दिया ये ऑफर , खड़ी हो गई बड़ी बहस

Japan Cash-for-marriage scheme: जापान सरकार ने शहरी युवतियों को दिया ये ऑफर , खड़ी हो गई बड़ी बहस

जापानी सरकार की एक नई योजना से देश में बड़ी बहस खड़ी हो गई है। दरअसल सरकार ने शहरी युवतियों को ये ऑफर दिया था कि यदि वो ग्रामीण युवकों से शादी करेंगी तो उनको 6 लाख येन (3,52,758 रुपये) की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Japan Cash-for-marriage scheme : जापानी सरकार की एक नई योजना से देश में बड़ी बहस खड़ी हो गई है। दरअसल सरकार ने शहरी युवतियों को ये ऑफर दिया था कि यदि वो ग्रामीण युवकों से शादी करेंगी तो उनको 6 लाख येन (3,52,758 रुपये) की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। खबरों के मुताबिक सरकार ने अंसतुलित क्षेत्रीय विकास के मद्देनजर ये फैसला लिया था। सरकार का मानना है कि इस विसंगति से देश की सामाजिक प्रगति पर असर पड़ रहा है। जापान के ग्रामीण इलाकों में लैंगिक अंतर बढ़ता जा रहा है। इसकों लेकर वहां की सरकार काफी चिंतित  है और इसको सुधारन के लिए नई येजना पर काम कर ही है।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत

जापान की 2023 की जनसंख्या माइग्रेशन रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल तकरीबन 68 हजार टोक्यो में शिफ्ट हुए। इनमें से आधे से अधिक महिलाएं थीं। हालांकि जापानी मीडिया के मुताबिक सरकार के इस प्‍लान को लोगों ने पसंद नहीं किया और आलोचना होने पर इस प्रपोजल को वापस ले लिया गया। देश के ग्रामीण इलाकों से आबादी के पलायन के कारण कई जगहों पर स्‍कूल और अस्‍पताल खाली पड़े हैं। उनको बंद करना पड़ रहा है।  इन सबका असर ये भी हो रहा है कि यहां नवजातों का जन्‍म भी कम हो रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...