HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Japan PM Fumio Kishida : जापान के PM फूमिओ किशिदा ने किया पद छोड़ने का एलान  

Japan PM Fumio Kishida : जापान के PM फूमिओ किशिदा ने किया पद छोड़ने का एलान  

जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि वह सितंबर में पद छोड़ देंगे। प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने बुधवार को एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Japan PM Fumio Kishida : जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि वह सितंबर में पद छोड़ देंगे। प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने बुधवार को एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, “आम जनता के सामने एक नई लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) पेश करना ज़रूरी है। इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि मुझे इस्तीफा देना पड़ेगा। गौरतलब है कि अगले महीने एलडीपी का नया नेता चुना जा सकता है।

पढ़ें :- जापान के नए प्रधानमंत्री बने शिगेरू इशिबा, फुमियो किशिदा की लेंगे जगह

किशिदा ने बुधवार को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता के रूप में फिर से चुनाव न लड़ने के अपने फैसले की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “राजनीति जनता के विश्वास के बिना काम नहीं कर सकती।”

जापान की सत्ताधारी पार्टी एलडीपी इन दिनों विवादों में है और इसके यूनिफिकेशन चर्च के साथ संबंधों को लेकर हुए खुलासे और बीते साल दिसंबर में राजनीतिक फंडिंग को लेकर हुए विवाद से पार्टी नकारात्मक कारणों से चर्चा में रही। साथ ही किशिदा की कैबिनेट की अप्रूवल रेटिंग भी लगातार गिर रही है और यह पिछले आठ महीने से सिर्फ 20 प्रतिशत के आसपास ही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...