1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Jatamansi oil: हेयर फॉल से बचाता है और बालों को काला करता है जटामांसी का तेल, ये है घर में बनाने का तरीका

Jatamansi oil: हेयर फॉल से बचाता है और बालों को काला करता है जटामांसी का तेल, ये है घर में बनाने का तरीका

आयुर्वेद में कई जड़ी बूटियों का जिक्र है जिसका इस्तेमाल करने से शरीर से लेकर बाल और चेहरे की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। ऐसी ही जड़ी बूटियों में से एक है जटामासी। इसका इस्तेमाल करने से बाल हेल्दी होते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आयुर्वेद में कई जड़ी बूटियों का जिक्र है जिसका इस्तेमाल करने से शरीर से लेकर बाल और चेहरे की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। ऐसी ही जड़ी बूटियों में से एक है जटामासी। इसका इस्तेमाल करने से बाल हेल्दी होते है।

पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे

आज हम आपको जटामासी के तेल को लगाने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है। साथ ही इसे घर में बनाने का तरीका भी बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है। जटामांसी के तेल मेलिनिन का प्रोडक्शन बढ़ा देता है। जिसकी वजह से बाल काले रहते हैं।

जटामांसी का तेल घर में बनाने के लिए एक कांच की बोतल या कंटेनर ले लें। इसमें जटामांसी का पाउडर,अरंडी तेल और नारियल का तेल डा लें।अब इस कंटेनर पर कपड़ा बांधकर ढक्कन को अच्छी तरह से बंद करके तीन से चार दिनों तक रख दें। ध्यान रहे इस दौरान इसे बिल्कुल खोलना नहीं है।

इसके बाद एक हफ्ते तक ऐसी जगह रखें जगह रोशनी बिल्कुल न हो मतलब एकदम अंधेरा हो। एक हफ्ते के बाद यह तेल लगाने के लिए तैयार है।
जटामांसी के तेल को अपने बालों की स्कैल्प और जड़ों में मसाज करें। आधा घंटे के बाद शैंपू कर लें।

पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka :  श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...