आयुर्वेद में कई जड़ी बूटियों का जिक्र है जिसका इस्तेमाल करने से शरीर से लेकर बाल और चेहरे की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। ऐसी ही जड़ी बूटियों में से एक है जटामासी। इसका इस्तेमाल करने से बाल हेल्दी होते है।
आयुर्वेद में कई जड़ी बूटियों का जिक्र है जिसका इस्तेमाल करने से शरीर से लेकर बाल और चेहरे की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। ऐसी ही जड़ी बूटियों में से एक है जटामासी। इसका इस्तेमाल करने से बाल हेल्दी होते है।
आज हम आपको जटामासी के तेल को लगाने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है। साथ ही इसे घर में बनाने का तरीका भी बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है। जटामांसी के तेल मेलिनिन का प्रोडक्शन बढ़ा देता है। जिसकी वजह से बाल काले रहते हैं।
जटामांसी का तेल घर में बनाने के लिए एक कांच की बोतल या कंटेनर ले लें। इसमें जटामांसी का पाउडर,अरंडी तेल और नारियल का तेल डा लें।अब इस कंटेनर पर कपड़ा बांधकर ढक्कन को अच्छी तरह से बंद करके तीन से चार दिनों तक रख दें। ध्यान रहे इस दौरान इसे बिल्कुल खोलना नहीं है।
इसके बाद एक हफ्ते तक ऐसी जगह रखें जगह रोशनी बिल्कुल न हो मतलब एकदम अंधेरा हो। एक हफ्ते के बाद यह तेल लगाने के लिए तैयार है।
जटामांसी के तेल को अपने बालों की स्कैल्प और जड़ों में मसाज करें। आधा घंटे के बाद शैंपू कर लें।