1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Jharkhand News: महाशिवरात्रि पर हजारीबाग में बवाल, दो गुटों में जमकर पथराव और आगजनी, Watch video

Jharkhand News: महाशिवरात्रि पर हजारीबाग में बवाल, दो गुटों में जमकर पथराव और आगजनी, Watch video

महाशिवरात्रि का पताका और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों में विवाद हो गया। जिसके बाद पथराव और आगजनी भी की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हजारीबाग में महाशिवरात्रि के मौके पर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Jharkhand News: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पताका और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों में विवाद (Ruckus in Hazaribagh on Mahashivratri) हो गया। जिसके बाद पथराव और आगजनी भी की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हजारीबाग में महाशिवरात्रि के मौके पर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर पथराव और आगजनी हुई है। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उपद्रवियों ने तीन बाइक और एक कार को आग के हवाले कर दिया। साथ ही कुछ अन्य दोपहिया और तिपहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

पढ़ें :- Bigg Boss 19 : ‘बिग बॉस 19’ शो अपने आखिरी पड़ाव पर, फिनाले से पहले विकिपीडिया ने सुना दिया फैसला, वोटिंग ट्रेंड में आया ट्विस्ट

फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारीबाग के इचाक प्रखंड में आज दो गुटों को बीच हिंसक झड़क हुई। इस दौरान जमकर पथराव और आगजनी की घटना में कई गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पूरे गांव में पुलिस कैंप कर रही है। दोनों ओर से हालात तनावपूर्ण हैं। एएसपी समेत जिला बल मौके पर मौजूद है और हालात को शांत कराने में जुटा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह भारत चौक पर महाशिवरात्रि का पताका और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर विवाद दो गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद उपद्रवियों ने गुस्से में वहां खड़ी बाइक्स को आग के हवाले कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हालात बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है। फिलहाल वहां हालात नियंत्रण में है। भारी पुलिस बल हालात पर नजर रखे हुए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...