'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम झील मेहता (Jheel Mehta) ने हाल ही में अपने मंगेतर आदित्य दुबे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. झील ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर किए हैं. एक्ट्रेस झील मेहता (Jheel Mehta) को शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो छोटी सोनू के रोल में थीं.
Jheel Mehta With Fiance Aditya Dube: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम झील मेहता (Jheel Mehta) ने हाल ही में अपने मंगेतर आदित्य दुबे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. झील (Jheel Mehta) ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर किए हैं. एक्ट्रेस झील मेहता (Jheel Mehta) को शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो छोटी सोनू के रोल में थीं.
झील मेहता इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मंगेतर संग डेट नाइट पर गई, जहां उन्होंने आदित्य दुबे संग काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया. झील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. झील अपने फैशन स्टेटमेंट से भी सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस झील मेहता को कभी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में देखा जाता था. वो इस सीरियल में सोनालिका भिड़े (छोटी सोनू) के रोल में थीं.
झील मेहता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इससे पहले एक्ट्रेस मंगतेर संग खूब क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रही हैं. झील अक्सर अपने आदित्य के साथ रोमांटिक वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में झील आदित्य संग डेट नाइट पर गई, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटोज में देखा जा सकता है कि झील अपने मंगेतर के साथ मूवी नाइट एंजॉय कर रही हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
झील मेहता के लिए आदित्य ने खास डेट के लिए खुद पूरा सेटअप तैयार किया था. फोटोज में झील पॉपकॉर्न खाती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही इस दौरान एक्ट्रेस ने पीच कलर का जंपसूट पहना हुआ है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- नहीं रिलीज हुई बालकृष्ण स्टारर अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
बता दें कि झील मेहता ने काफी समय तक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार अदा किया था. उनके रोल और एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था. झील की कुछ समय पहले ही सगाई हुई है.
View this post on Instagram
झील अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की थी. झील तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद से किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं. मेकअप आर्टिस्ट होने के अलावा झील मेहता का अपना खुद का बिजनेस भी है.