1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Kanguva Digital Rights : सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंगूवा’ ने टीजर के दम पर कमाए बजट से दोगुने पैसे

Kanguva Digital Rights : सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंगूवा’ ने टीजर के दम पर कमाए बजट से दोगुने पैसे

सुपरस्टार सूर्या की फिल्म की ‘कंगूवा’ की पहली झलक उनके बर्थडे पर जारी की गई। इसे मेकर्स ‘कंगूवा ग्लिंप्स’ (Kanguva Glimpse) का नाम दिया। फिल्म के इस वीडियो में सूर्या का खतरनाक लुक देखने को मिला. इसमें वह योद्धा रोल में और सैनिकों को लीड कर रहे हैं। फिल्म का टीजर हॉलीवुड फिल्म ‘300 ए.डी.’ के युद्ध वाले सीन याद दिलाता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। सुपरस्टार सूर्या की फिल्म की ‘कंगूवा’ की पहली झलक उनके बर्थडे पर जारी की गई। इसे मेकर्स ‘कंगूवा ग्लिंप्स’ (Kanguva Glimpse) का नाम दिया। फिल्म के इस वीडियो में सूर्या का खतरनाक लुक देखने को मिला. इसमें वह योद्धा रोल में और सैनिकों को लीड कर रहे हैं। फिल्म का टीजर हॉलीवुड फिल्म ‘300 ए.डी.’ के युद्ध वाले सीन याद दिलाता है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक आपकी दिल की धड़कने बढ़ाता है। कुल मिलाकर 2 मिनट से लंबे समय के इस वीडियो में फैंस को लेकर बेसब्र कर दिया है। लोग सूर्या के लुक और फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

इस बीच, फिल्म के बजट और इसके सेटेलाइट्स और ड्रिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को लेकर नए अपडेट्स आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्या की ‘कंगूवा’ (Kanguva Digital Rights) इस ग्लिंप्स के दमपर ही बजट से ज्यादा पैसा कमा लिया है। फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जबिक इसने 500 करोड़ रुपए कमा लिए है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने ‘कंगूवा’ के राइट्स 80 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। बता दें, प्राइम वीडियो सिर्फ साउथ इंडियन लैंग्वेज के डिजिटल राइट्स खरीदें हैं। हिंदी और अन्य भाषा के राइट्स प्राइम वीडियो के पास नहीं है। ‘कंगूवा’ हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ समेत दुनिया की 10 भाषाओं में रिलीज होगी।

इसके अलावा, फिल्म के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स राइट्स पेन स्टूडियोज़ ने 100 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। यानी पेन इंडिया फिल्म के हिंदी वर्जन की रिलीज की जिम्मेदारी लेगा। पेन स्टुडियों ने ही ‘सीता रामम’, ‘आरआरआर’, ‘पीएस 1-2’ और ‘विक्रम’ जैसी फिल्मों को थिएटर्स राइट्स खरीदे थे।

पढ़ें :- 'Pushpa Pushpa' song release : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' हुआ रिलीज

‘कंगूवा’ में सूर्या के अलावा दिशा पाटनी हैं। वहीं, फिल्म में मुख्य विलेन को लेकर कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल यह किरदार निभाएंगे। आश्रम के बाद से उन्हें नेगेटिव रोल काफी ज्यादा मिल रहे हैं। उन्होंने ‘लव हॉस्ट’ और पवन कल्याण की हरि हर मल्लू में भी विलेन के किरदार निभाया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कंगूवा’ 12 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...