1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News: युवती से लड्डू में नशीला पदार्थ खिलाकर आश्रम में गैंगरेप

Kanpur News: युवती से लड्डू में नशीला पदार्थ खिलाकर आश्रम में गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंदनगर में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि उसे पहले लड्डू में नशीला पदार्थ खिलाया गया उसके बाद जब वह बेसुध हो गई तब उसके साथ गैंगरेप किया गया। इतना ही नहीं युवती ने दावा किया है कि वह नेशनल लेवल की ताइक्ववांडो खिलाड़ी रही है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंदनगर में एक युवती के साथ गैंगरेप (gangrape) का मामला सामने आया है। युवतीका आरोप है कि उसे पहले लड्डू में नशीला पदार्थ खिलाया गया उसके बाद जब वह बेसुध हो गई तब उसके साथ गैंगरेप किया गया। इतना ही नहीं युवती ने दावा किया है कि वह नेशनल लेवल की ताइक्ववांडो खिलाड़ी रही है।

पढ़ें :- यूपी के 8 जिलों का तापमान 44 डिग्री पार, दिन में भीषण गर्मी, रात में तपन और उमस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवती की तहरीर पर डीसीपी दक्षिण एडीसीपी को जांच के निर्देश दिए है। गोविंदनगर की रहने वाली एक युवती ताइक्वांडो व फेसिंग खिलाड़ी है। युवती के अनुसार वह पिछले 11 माह से गोविंदनगर में किराए पर कमरा लेकर रह रही है।

मां की मौत के बाद से वह मंगलवार को बाजार में पुराने कपड़े बेचकर गुजर बसर करती है। दुकान लगाने के दौरान उसकी क्षेत्र के एक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जिसने प्रतिदिन दुकान लगाने के एवज में चार हजार मांगे। दुकान कभी न हटानी पड़े इसके लिए कुछ लोगो से मिलवाने की बात भी कही। 28 जनवरी 2025 की शाम उसी व्यक्ति ने फोन करके घर के पास स्थिक एक आश्रम (ashram) में बुलाया।

जहां उसके अलाा आश्रम (ashram) के महंत, पुजारी समेत अन्य लोग थे। फोन करने वाले शख्स ने एक लड्डू दिया। लड्डू खाने के बाद वह बेसुध हो गई तो आरोपित उसे आश्रम में बने कमरे में ले गया। वह बेसुध होने के बाद भी विरोध कर रही थी पर सभी े बारी बारी से दुष्कर्म किया।

बेसुध होने पर युवती ने किसी अनहोनी की आशंका में कमरे में अपना मोबाइल का कैमरा ऑन करके रख दिया था। युवती को जाल में फंसाने वाला अधेड़ अश्लील हरकते करते कैद हो गया। युवती के अनुसार इसके बाद महंत समेत अन्य लोगो के आने पर धक्का मुक्की में मोबाइल मेज पर गिर गया।

पढ़ें :- मौसम विज्ञान विभाग ने  देशभर में 17 जून तक तेज बारिश का अलर्ट किया जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना 

आरोप है कि मुंह बंद रखने के लिए गैंगरेप का वीडियो बना लिया आरोपितों ने मारपीट की, जिससे सर पर गंभीर चोट होने पर कई महीनों तक इलाज चला। डही सहमी युवती ने जैसे तैसे गुरुवार को डीसीपी दक्षमण दीपेन्द्र चौधरी से न्याय की गुहार लगाई।

डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने कहा कि टयुवतीने तहरीर दी है। घटना के चार माह बाद वह गैंगरेप का आरोप लगा रही है। कोई वीडियो पुलिस को नहीं दिया है। एडीसीपी को जांच सौंपी है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...