1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल की नई अर्जी, कहा- ‘ED से कहिए मुझे गिरफ्तार ना करें’

दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल की नई अर्जी, कहा- ‘ED से कहिए मुझे गिरफ्तार ना करें’

Arvind Kejriwal's new petition in the High Court : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में नई याचिका दायर की है। जिसमें कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी की आशंका के बीच केजरीवाल ने कोर्ट से संरक्षण की मांग की है। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि ईडी को 'कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं' करने का निर्देश दिया जाए। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Arvind Kejriwal’s new petition in the High Court : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में नई याचिका दायर की है। जिसमें कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी की आशंका के बीच केजरीवाल ने कोर्ट से संरक्षण की मांग की है। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि ईडी को ‘कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं’ करने का निर्देश दिया जाए।

पढ़ें :- आम चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC ने ED से मांगा जवाब, जजों ने ASG से सवालों की बौछार

दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 9वीं बार समन भेजते हुए 21 मार्च यानी आज पूछताछ के लिए बुलाया था। जिससे पहले आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया और कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की है। केजरीवाल ने याचिका दायर कर कहा कि ईडी को कोर्ट के समक्ष यह आश्वासन देना चाहिए कि अगर मैं समन का पालन करता हूं, तो मेरे खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

इससे पहले बुधवार को भी हाई कोर्ट (Delhi High Court) में केजरीवाल की उस याचिका पर सुनवाई हुई थी जिसमें उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से जारी सभी समन को चुनौती दी थी। हालांकि, सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा और मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल तक टाल दी। केजरीवाल के तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि वह ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण दिया जाए।

 

पढ़ें :- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...