1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Kenya Violence : केन्या में हिंसक प्रदर्शन में 5 लोगों की मौत , 150 से अधिक घायल ,भारत ने जारी की एडवाइजरी

Kenya Violence : केन्या में हिंसक प्रदर्शन में 5 लोगों की मौत , 150 से अधिक घायल ,भारत ने जारी की एडवाइजरी

केन्या में सरकार की प्रस्तावित टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। खबरों अनुसार, नैरोबी में कम से कम 5 लोगों की इस हिंसा में मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kenya Violence : केन्या में सरकार की प्रस्तावित टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। खबरों अनुसार, नैरोबी में कम से कम 5 लोगों की इस हिंसा में मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हिंसा के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सावधान रहने की सलाह दी है।

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाक आमने सामने, जीतने पर मोहसिन नकवी क्या भरतीय टीम को देंगे ट्रॉफी

भारत ने केन्या में रहने वाले अपने नागरिकों को सलाह देते हुए कहा है कि वे सरकार द्वारा प्रस्तावित कर वृद्धि के खिलाफ पूर्वी अफ्रीकी देश में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अत्यधिक सावधानी बरतें और गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करें।

प्रदर्शनकारियों ने नए टैक्स प्रस्तावों के खिलाफ संसद के एक हिस्से में आग लगा दी। वे संसद के बाहर लगे बैरिकेड्स को पार कर अंदर घुस गए, जहां सांसद बिल पर चर्चा कर रहे थे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में 5 लोगों को मौत हो गई। वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...