उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों के नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अरुण जेटली पर राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर भी पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि, विपक्ष सत्ता के वियोग में विचलित है।
चंदौली। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों के नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अरुण जेटली पर राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर भी पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि, विपक्ष सत्ता के वियोग में विचलित है।
मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, ये सभी सत्ता वियोग से विचलित हैं। ये संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगा रहे हैं, संस्थाओं को धमका रहे हैं और अब स्वर्गीय अरुण जेटली के बारे में ऐसा बयान देकर, ऐसा बयान देकर ये खुद को जनता के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।