यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने पीडीए को लेकर सपा को घेरा है। मौर्य ने पीडीए को हवाबाजी बताया। उन्होंने कहा कि पीडीए न जमीन पर है और न ही जनमानस में। इतना ही नहीं मौर्य ने सपा को गुंडे और अपराधियों का कुनबा बताया है।
लखनऊ। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने पीडीए को लेकर सपा को घेरा है। मौर्य ने पीडीए को हवाबाजी बताया। उन्होंने कहा कि पीडीए न जमीन पर है और न ही जनमानस में। इतना ही नहीं मौर्य ने सपा को गुंडे और अपराधियों का कुनबा बताया है।
मौर्य ने एक पोस्ट साझा कर लिखा है कि ‘सपा बहादुर अखिलेश यादव का तथाकथित PDA न जमीन पर है और न ही जनमानस में। कार्यकर्ताओं के नाम पर सपा के पास वही पुराना गुंडे, माफियाओं और अपराधियों का कुनबा है, जिसे जनता बार-बार सिरे से खारिज कर चुकी है। मगध में कमल खिल चुका है, अब अवध में भी कमल खिलेगा और 2027 में यह और ज्यादा प्रचंड होगा। पंचर साइकिल के साथ सपा का सैफई लौटना तय है।
सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव का तथाकथित PDA न ज़मीन पर है और न ही जनमानस में। कार्यकर्ताओं के नाम पर सपा के पास वही पुराना गुंडे, माफियाओं और अपराधियों का कुनबा है, जिसे जनता बार-बार सिरे से ख़ारिज कर चुकी है। मगध में कमल खिल चुका है, अब अवध में भी कमल खिलेगा और 2027 में यह और…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 16, 2025
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य लगातार पीडीए और सपा पर निशाना साध रहे हैं। वे सपा के पीडीए फॉर्मूले को लगातार घेर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा पीडीए के समीकरण को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा कर रही है। सरकार पीडीए समीकरण को दुरुस्त करने की तैयारी में जुट गई है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली से लखनऊ तक मंथन शुरू हो गया है। मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर कई को संगठन में जिम्मेदारी मिलेगी।