1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच बने खालिद जमील,13 साल बाद टीम को फिर मिला इंडियन कोच

भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच बने खालिद जमील,13 साल बाद टीम को फिर मिला इंडियन कोच

देश के फुटवाल टीम को आज एक नया कोच मिल गया है जिसको लेकर भारतीय फुटबॉल में एक नया जोश खुशी आई है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आज खालिद जमील को भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच बनया है।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के फुटवाल टीम को आज एक नया कोच मिल गया है जिसको लेकर भारतीय फुटबॉल में एक नया जोश खुशी आई है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आज खालिद जमील को भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच बनया है। शुक्रवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने इसकी घोषणा भी कर दिया है। बतादें  कि 13 साल बाद​ फिर से किसी भारतीय को भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच बनाया गया है।

पढ़ें :- लायंस क्लब नौतनवां ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

खालिद जमील अभी केवल 48 साल के हैं। वे भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी के मैनेजर हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति ने 3 members की सूची में से जमील को कोच के लिये चुना है। खालिद जमील स्पेन के मनोलो मार्केज की जगह में काम करेंगे। मार्केज अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से हट गये हैं ।

वहीं राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में सेवा देने वाले आखरी भारतीय सावियो मेडेइरा थे । सा​वियो ने 2011 से 2012 तक इस पद पर काम किया है । अब खालिद जमील की इस टीम में नई पारी की शुरुआत है अपनी नई पारी में जमील का सबसे पहला काम सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन नेशंस कप होगा, यह 29 अगस्त से ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में खेला जाना है। नये कोच और इतनी बड़ी जिम्मेदारी अब खालिद जमील के हाथों में सौपा गया है। आज से ​सारी दुनिया की नजर खालिद पर होगी और जीत का भरोसा भी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...