प्रसिद्ध चेक पर्वतारोही क्लारा कोलोचोवा (46) की पाकिस्तान में नंगा पर्वत की चढ़ाई करते समय मृत्यु हो गई।
Czech climber Klara Kolochova : प्रसिद्ध चेक पर्वतारोही क्लारा कोलोचोवा (46) की पाकिस्तान में नंगा पर्वत की चढ़ाई करते समय मृत्यु हो गई। वह कथित तौर पर गुरुवार को तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर क्षेत्र में 8,125 मीटर ऊंची चोटी के बुनार बेस कैंप के पास कैंप 1 और कैंप II के बीच की ऊंचाई से गिर गई थीं। नंगा पर्वत को पर्वतारोहण से जुड़े लोगों के बीच ‘हत्यारा पर्वत’ (‘Killer Mountain’) के नाम से जाना जाता है। इस पर्वत पर पर्वतारोहण के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है।
नांगा पर्वत आठ हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली दुनिया की 14 चोटियों में से एक है। क्लारा कोलोचोवा बृहस्पतिवार तड़के लगभग चार बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर इलाके में 8,125 मीटर ऊंची चोटी के बुनार बेस कैंप के पास कैंप-1 और कैंप -2 के बीच ऊंचाई से गिर गईं।
‘अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान’ के उपाध्यक्ष करार हैदरी ने बताया कि निपुण पर्वतारोही (Expert Mountaineer) क्लारा माउंट एवरेस्ट और के2 जैसे पर्वतों की चढ़ाई करने वाली पहली चेक महिला थीं। वह 15 जून को पाकिस्तान पहुंची थीं और उनके साथ उनके पति समेत टीम के पांच सदस्य भी मौजूद थे।