Kisan Rail Roko Andolan : किसानों का रविवार को चार घंटे 12 से चार बजे शाम तक देशभर में रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) शुरू हो गया है। खास कर पंजाब की यात्रा करने वाले लोगों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे स्टेशन और आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है।
Kisan Rail Roko Andolan : किसानों का रविवार को चार घंटे 12 से चार बजे शाम तक देशभर में रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) शुरू हो गया है। खास कर पंजाब की यात्रा करने वाले लोगों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे स्टेशन और आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है।
किसान संगठनों के ‘रेल रोको’ आंदोलन (Rail Roko Andolan) के मद्देनजर अमृतसर के देवीदासपुरा में भारी पुलिस की तैनाती की गई है। डीएसपी ग्रामीण इंद्रजीत सिंह (DSP Rural Inderjit Singh) ने कहा कि किसान संगठनों ने आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ‘रेल रोको’ (Rail Roko) का एलान किया है। कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए यहां करीब 150 जवान ड्यूटी पर हैं।
शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर किसान नेता रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। मोहाली रेलवे स्टेशन (Mohali Railway Station) पर भी रेल ट्रैक पर किसान मौजूद हैं। ऐसा ही नजारा सरसिनी रेलवे ट्रैक (Sarasini Railway Track) पर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि अंबाला के मोहड़ा रेलवे ट्रैक (Mohra Railway Track) पर किसान नहीं पहुंचे हैं। यहां पर भारी पुलिस बल तैनात है।
हरियाणा के सिरसा के किसान नेता मिठू सिंह नजरबंद
हरियाणा के सिरसा के किसान नेता मिठू सिंह ने अपने फेसबुक के माध्यम से जानकारी दी कि उन्हें पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। मिठू कंबोज ने वीडियो जारी कर बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) ने आज 12 से चार बजे तक पूरे देश में रेल रोकने का आह्वान किया था। डबवाली में भी हरियाणा किसान एकता डबवाली (Haryana Kisan Ekta Dabwali) के बैनर तले रेले रोकना था। मगर पुलिस ने सुबह ही घर में नजरबंद कर दिया। उधर, सिरसा में पुलिस बल, बैरिकेडिंग, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियों को तैनात किया गया है।
अमृतसर रेलवे स्टेशन (Amritsar Railway Station) पर किसानों ने प्रदर्शन किया। वहीं देवीदासपुरा में रेल ट्रैक बाधित किया। अबोहर और बठिंडा में भी किसानों का रेल ट्रैक पर धरना जारी है। उधर, लुधियाना रेलवे स्टेशन (Ludhiana Railway Station) पर ट्रेनों को रोका गया है।