1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. जानिए…अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए क्या रहेगा शुभ समय

जानिए…अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए क्या रहेगा शुभ समय

ज्योतिषियों ने बताया है कि इस दिन सोना खरीदी के लिए शुभ समय सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनपट तक रहेगा। अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन बगैर सुझाए विवाह भी होते हैं।

By Shital Kumar 
Updated Date

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है और इस अवसर पर न केवल शुभ कार्य होंगे वहीं सोना चांदी आदि की भी खरीदी करने का महत्व बताया गया है। ज्योतिषियों ने बताया है कि इस दिन सोना खरीदी के लिए शुभ समय सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनपट तक रहेगा।

पढ़ें :- 21 दिसंबर 2025 का राशिफल : रविवार को इन राशियों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा, जानें मेष से मीन तक किसकी चमकेगी किस्मत?

अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन बगैर सुझाए विवाह भी होते हैं। इसलिए अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है।   वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को मंगलवार शाम को पांच बजकर 31 मिनट से शुरू होगी। वहीं, तृतीया तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर दो बजकर 12 मिनट पर होगा।
सनातन धर्म में सूर्योदय से तिथि की गणना की जाती है। इसके लिए 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा। 30 अप्रैल के दिन पूजा का शुभ समय सुबह पांच बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है। अक्षय तृतीया पर दुर्लभ शोभन योग का संयोग बन रहा है। शोभन योग का समापन दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर होगा। साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग है। सर्वार्थ सिद्धि योग दिन भर है। इस योग में खरीदारी करने से शुभ फल मिलेगा। साथ ही शुभ काम में सिद्धि मिलेगी। रात्रि के समय रवि योग का निर्माण हो रहा है। भगवान परशुराम का भी जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...