बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar ) रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' (KBC 17) में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। हॉट सीट पर बैठे नाना पाटेकर (Nana Patekar ) ने इस दौरान उन्होंने अपने गांव लौटने और मायनगरी मुंबई से दूर रहने की वजह का बड़ा खुलासा किया है।
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar ) रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (KBC 17) में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। हॉट सीट पर बैठे नाना पाटेकर (Nana Patekar ) ने इस दौरान उन्होंने अपने गांव लौटने और मायनगरी मुंबई से दूर रहने की वजह का बड़ा खुलासा किया है।
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नाना पाटेकर (Nana Patekar ) से सवाल पूछा कि आपने जीवन में इतना कुछ हासिल किया, फिर सब कुछ छोड़कर गांव क्यों चले गए? इस पर नाना पाटेकर ने अपने दिल की बात साझा करते हुए सादगी से जवाब देते हुए कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं बस यहां काम करने आता हूं और फिर वापस चला जाता हूं। नाना पाटेकर ने कहा कि मैं कभी किसी पार्टी में नहीं गया, न ही शहर में ज्यादा रुका। मैं गांव का हूं और वहीं रहना पसंद करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे वहां की जिंदगी अच्छी लगती है।
नाना ने भावुक होकर कहा कि मुझे अपनी मां से जितना चाहिए था, उससे कई गुना ज्यादा मिला है। जरूरतें सीमित रखना बहुत आसान है। मेरे पास एसी नहीं है, क्योंकि मुझे उसकी जरूरत नहीं लगती। जैसे शहर में चारों तरफ दीवारें होती हैं, वैसे ही मेरे घर के चारों ओर पहाड़ हैं। पहाड़ों से घिरा हुआ मेरा घर है, और मैं वहीं आराम से रहता हूं। मुझे यह बहुत अच्छा लगता है। एपिसोड में नाना पाटेकर ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की भी जमकर तारीफ की।
शो में एक दर्शक ने जब नाना से पूछा कि फिल्म ‘वजूद’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा? तो उन्होंने कहा कि माधुरी दीक्षित के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं।खूबसूरत हैं और कमाल की डांसर हैं। उनमें वह सब कुछ है जो हर इंसान में होना चाहिए। मैं उन्हें बेहद सम्मान की नजरों से देखता हूं।
शो में आगे दर्शकों ने नाना पाटेकर (Nana Patekar ) से फिल्म ‘वजूद’ में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को सुनाई कविता ‘कैसे बताऊं मैं तुम्हें’ से जुड़ा सवाल भी किया। इस पर मुस्कुराते हुए एक्टर ने जवाब दिया कि वह कविता जावेद अख्तर (Javed Akhtar) साहब ने लिखी थी। उस फिल्म को लगभग 30-35 साल हो गए हैं, लेकिन यह कविता आज भी मुझे याद है। मैंने यह कविता माधुरी को सुनाई थी, इसलिए यह मेरे लिए भूलना मुश्किल है। आज भी ऐसा लगता है जैसे वह कविता मेरे खून में दौड़ रही हो। जब भी कोई मुझसे उस कविता के बारे में पूछता है, तो काफी सारी यादें दिल में ताजा हो जाती हैं। नाना पाटेकर शो में एक्टर उत्कर्ष शर्मा, एक्ट्रेस सिमरत कौर और लेखक-निर्देशक अनिल शर्मा के साथ आए थे।