Kolkata Hotel Fire: कोलकाता में कल रात फलपट्टी मछुआ के पास एक होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 99 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों का और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
Kolkata Hotel Fire: कोलकाता में कल रात फलपट्टी मछुआ के पास एक होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 99 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों का और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटना के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘बुर्रा बाजार इलाके में एक निजी होटल (ऋतुराज) में हुई आग की घटना के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है। मैंने पूरी रात बचाव और अग्निशमन कार्यों की निगरानी की और इलाके में अधिकतम अग्निशमन सेवाओं को जुटाया। कुल मिलाकर 14 लोगों की मौत हो गई क्योंकि अंदर ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और सभी प्रभावितों के प्रति एकजुटता।’
My heart goes out to the victims of the fire incident that took place at a private hotel (Rituraj) in Burra Bazar area.
I monitored the rescue and fire fight operations throughout the night and mobilised maximal fire brigade services in the area. 14 died eventually in total…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 30, 2025
पढ़ें :- टाटा समूह के बाद एयर इंडिया का बड़ा एलान, विमान हादसे के पीड़ितों को मिलेगी 25 लाख रुपये की राशि
इसके बाद, सीएम ममता ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘बुर्रा बाजार क्षेत्र में एक निजी होटल (ऋतुराज) में हुई दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना के परिणामों पर नज़र रखना जारी है और लगभग 99 लोगों को सबसे प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाने में अग्निशमन सेवाओं और पुलिस के प्रयासों की सराहना करती हूं। साथ ही बचाव कार्यों में सहयोग और मदद के लिए स्थानीय लोगों का भी आभार। मुझे प्रारंभिक रूप से बताया गया है कि मरने वाले लोग दम घुटने/कूदने आदि के शिकार थे। आगे की जांच चल रही है।’
Continuing to monitor the fallout of the unfortunate fire incident at a private hotel (Rituraj) in the Burra Bazar area and appreciate the Fire Services' and police efforts in rescuing around 99 persons from out of most adverse circumstances.
Also thankful to the local people…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 30, 2025
पढ़ें :- Wtc Final 2025: दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
उन्होंने आगे लिखा, ‘राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी, जबकि घायल व्यक्तियों को 50,000/- रुपये मिलेंगे। अपनी संवेदना और एकजुटता दोहराती हूं।’ रिपोर्ट्स के अनुसार, आग मंगलवार को शाम 7:30 से 8:00 बजे के आसपास लगी। देखते ही देखते आग ने होटल के 42 कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दम घुटने से ज्यादातर लोगों की मौत हुई।