1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Kuwait Building Fire : विदेश राज्य मंत्री केवी सिंह सहायता और शवों की शीघ्र वापसी की निगरानी के लिए कुवैत पहुंचे

Kuwait Building Fire : विदेश राज्य मंत्री केवी सिंह सहायता और शवों की शीघ्र वापसी की निगरानी के लिए कुवैत पहुंचे

कुवैत बिल्डिंग में आग त्रासदी की घटना ने  पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। विदेश राज्य मंत्री केवी सिंह आग त्रासदी में घायल हुए लोगों की सहायता के लिए गुरुवार को कुवैत के मंगाफ पहुंच गए है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kuwait Building Fire : कुवैत बिल्डिंग में आग त्रासदी की घटना ने  पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। विदेश राज्य मंत्री केवी सिंह आग त्रासदी में घायल हुए लोगों की सहायता के लिए गुरुवार को कुवैत के मंगाफ पहुंच गए है। मंत्री केवी सिंह हादसे में घायल हुए लोगों
की निगरानी करने तथा मृतकों के पार्थिव शरीरों को शीघ्र स्वदेश भेजने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कुवैत पहंचे। कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

कुवैत के मंगाफ इलाके में बुधवार तड़के एक श्रमिक आवास सुविधा में आग लग गई, जिसमें कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 40 भारतीय नागरिक थे।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर, राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग त्रासदी में घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने तथा इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीरों को शीघ्र स्वदेश भेजने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कुवैत पहुंचे हैं।” इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या से आग त्रासदी के बारे में बात की तथा जान गंवाने वालों के पार्थिव शरीरों को शीघ्र स्वदेश भेजने का आग्रह किया।

अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, भर्ती किए गए अधिकांश मरीज स्थिर हैं, विदेश मंत्री ने कहा। दूतावास ने परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए एक हेल्पलाइन +965-65505246 (व्हाट्सएप और नियमित कॉल) स्थापित की है। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हेल्पलाइन के माध्यम से नियमित अपडेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं।’’

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...