सैलानियों के लिए स्वर्ग की धरती लाहौल-स्पीति में ठंड का सितम जारी है। हाड कंपा देने वाली ठंड के बीच लाहुल-स्पीति में पाइपों में पानी जमने लग लगा है।
Lahaul-Spiti Temperature : सैलानियों के लिए स्वर्ग की धरती लाहौल-स्पीति में ठंड का सितम जारी है। हाड कंपा देने वाली ठंड के बीच लाहुल-स्पीति में पाइपों में पानी जमने लग लगा है। कड़ाके की ठंड में यहां जनजातीय लोगों को पानी के लिए रोजमर्रा की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देर रात तापमान -10 डिग्री से नीचे तक लुढक़ने के चलते यहां नदी-नालों सहित पानी की पाइपें भी जमने लगी है।
बर्तनों में पीने के लिए रखा जा रहा है, वह भी जमना शुरू हो गया है। इस बार समय पर बर्फबारी व बारिश न होने के चलते ठंड के कारण लोग अधिक संख्या में बीमार भी होने लगे हैं। बर्फबारी न होने के चलते सुबह व शाम के समय तापमान माइनस में जाने के चलते लोगों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि दोपहर के समय धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है।