HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘भारत रत्न’ के ऐलान पर लाल कृष्ण आडवाणी ने इन दिग्गजों को यादकर दी पहली प्रतिक्रिया

‘भारत रत्न’ के ऐलान पर लाल कृष्ण आडवाणी ने इन दिग्गजों को यादकर दी पहली प्रतिक्रिया

भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (India's Highest Civilian Award) , 'भारत रत्न' (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा। इस घोषणा पर  श्री आडवाणी ने एक बयान जारी कर कहा कि 'अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ, मैं 'भारत रत्न' (Bharat Ratna)  स्वीकार करता हूं जो आज मुझे प्रदान किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (India’s Highest Civilian Award) , ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा। इस घोषणा पर  श्री आडवाणी ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ, मैं ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna)  स्वीकार करता हूं जो आज मुझे प्रदान किया गया है। यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान की बात है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी सम्मान की बात है, जिनकी मैंने अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा की है।

पढ़ें :- Lal Krishna Advani: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती

दो दिग्गज नेताओं को याद करते हुए आडवाणी ने आगे कहा कि आज मुझे दो व्यक्ति कृतज्ञतापूर्वक याद आ रहे हैं जिनके साथ मुझे घनिष्ठता से काम करने का सम्मान मिला, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (Pandit Deen Dayal Upadhyay) और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee)।

बेटी प्रतिभा ने जताई खुशी, पिता को खिलाई मिठाई

पिता को भारत रत्न (Bharat Ratna)  से नवाजे जाने पर बेटी प्रतिभा प्रतिभा आडवाणी (Pratibha Advani) ने उनके साथ मिठाइयां बांटीं और उन्हें गले लगाया। उन्होंने इस पर खुशी जताते हुए कहा ‘मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है। निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका पापा (Lal Krishna Advani) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है।’

पढ़ें :- Lal Krishna Advani: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी; दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट

प्रतिभा से सवाल किया कि भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किए जाने की जानकारी सुनकर लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani)  का क्या रिएक्शन था? इस पर उन्होंने बताया ‘वह बहुत अभिभूत हैं। वह कम बोलने वाले व्यक्ति हैं। लेकिन उनकी आंखों में आंसू थे। उन्हें इस बात की खुशी और संतुष्टि है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। इसलिए, हम बहुत खुश हैं।’

आडवाणी के जयंत बेटे की प्रतिक्रिया

लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) के बेटे जयंत ने कहा कि ‘मैं और मेरा परिवार इससे बेहद खुश हैं। मैं अपने पिता को यह पुरस्कार प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद देना चाहता हूं। सार्वजनिक जीवन में मेरे पिता का योगदान बहुत बड़ा रहा है और यह देखना आश्चर्यजनक है कि उनके जीवन के इस पड़ाव पर, उनके प्रयासों को इस शानदार तरीके से मान्यता दी जा रही है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...