ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बड़ा मंगल को दुर्लभ संयोग माना जाता है।
Last Bada Mangal 2025 : ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बड़ा मंगल को दुर्लभ संयोग माना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि बजरंगबली भक्तों का रोग , शोक , दुख, भय का नाश करते है। मान्यता है कि हनुमान जी का नाम जप निरंतर करते रहने से भक्तों की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है।साल का आखिरी बड़ा मंगल 10 जून को मनाया जाएगा। इस दिन कुछ आसान उपाय करने से आप जीवन की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं साथ ही बजरंगबली की विशेष कृपा भी पा सकते हैं। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा , दान , भंडारे करने का विधान है।
बड़ा मंगल के दिन अवसर पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जी के सामने लाल ऊनी आसन पर बैठकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । इससे हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
निकट के हनुमान मंदिर का दर्शन करें और चोला चढ़ाएं।
मीठे पान का भोग
बड़ा मंगल पर हनुमान जी को मीठे पान का भोग जरूर लगाएं। इससे पारिवारिक रिश्ते भी मजबूत होते हैं और रुके हुए काम बन जाते हैं।
बड़ा मंगल पर आप निर्मल मन से सुंदरकांड का पाठ करें। पाठ करने के बाद हनुमान जी को उनका प्रिय भोग लगाएं।