1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Laughter Chefs 3 : रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ अब ये हसीना मारेगी एंट्री, ताकि टीआरपी को लगा सके चार चांद

Laughter Chefs 3 : रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ अब ये हसीना मारेगी एंट्री, ताकि टीआरपी को लगा सके चार चांद

Laughter Chefs 3: टीवी दुनिया का फेमस कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' (Laughter Chefs ) इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में सीजन 7 के साथ लौटा ये शो घर-घर काफी पसंद किया जा रहा है, तभी टीआरपी लिस्ट में ये टॉप पर विराजमान हैं। दिन पर दिन शो में खाने के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी लग रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Laughter Chefs 3: टीवी दुनिया का फेमस कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ (Laughter Chefs ) इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में सीजन 7 के साथ लौटा ये शो घर-घर काफी पसंद किया जा रहा है, तभी टीआरपी लिस्ट में ये टॉप पर विराजमान हैं। दिन पर दिन शो में खाने के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी लग रहा है। मेकर्स का हमेशा यही टास्क रहता है कि कैसे दर्शकों का मनोरंजन किया जाए। वहीं अब खबर सामने आई है कि शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ (Laughter Chefs 3)  में एक टीवी एक्ट्रेस की वापसी होने जा रही है। जी हाँ, ये एक्ट्रेस पहले दो सीजन शो का हिस्सा रह चुकी है जानिए नाम यहाँ।

पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ (Laughter Chefs 3) में निया शर्मा (Nia Sharma) दोबारा अपने कदम रखेगी। निया शर्मा (Nia Sharma)  पहले दो सीजन का हिस्सा रह चुकीं है और उन्हे काफी पसंद किया गया था दर्शकों द्वारा। निया के आने से शो में काफी रौनक लौटेगी ऐसा मेकर्स और साथ ही फैंस का मानना है। निया और मेकर्स की तरफ से अभी इसपर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन एक्ट्रेस की एंट्री का इंतजार सभी को रहेगा। वहीं खबर ये भी है कि अर्जुन बिजलानी शो में करण कुंद्रा की जगह लेंगे और एक्ट्रेस उर्फी जावेद भी कुकिंग करते हुए नजर आएंगी। जैसे ही ये खबर टीवी गलियारों से निकले फैंस तक पहुंची सभी खुशी के मारे झूम उठे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार

वहीं बात करें शो कि तो इस सीजन नए चेहरे जैसे तेजस्वी प्रकाश, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी नजर आए। बता दें शो की होस्ट भारती सिंह ने हाल ही में अपनी दूसरी संतान के रूप में बेटे को जन्म दिया। अभी कुछ समय तक भारती सिंह मैटरनिटी छुट्टियों पर रहेंगी। फैंस भारती को शो में काफी मिस करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

पढ़ें :- इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन, जानें कैसे गई जान?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...