1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नेता बड़ी-बड़ी बातें न करें, अपनी जिम्मेदारी निभाएं…जिलाध्यक्ष को ताकत देकर करना है मजबूत…कांग्रेस नेताओं से बोले राहुल गांधी

नेता बड़ी-बड़ी बातें न करें, अपनी जिम्मेदारी निभाएं…जिलाध्यक्ष को ताकत देकर करना है मजबूत…कांग्रेस नेताओं से बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा, हमारी चर्चा में मुख्य बात यह सामने आई कि गुजरात के जिले को अहमदाबाद से नहीं बल्कि जिले से ही चलाना चाहिए। जिले के नेताओं को मजबूती देनी चाहिए और खासकर जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी और ताकत देकर उसके हाथ मजबूत करने चाहिए। जिला अध्यक्ष अकेला नहीं होगा, बल्कि एक पूरी कमेटी होगी, जिसकी मदद और निर्णय से पूरे जिले को चलाया जाएगा और उसपर कोई दबाव नहीं होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अहमदाबाद। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को गुजरात के मोडासा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, देश में बेरोजगारी है। चुनिंदा लोगों को देश का धन सौंपा जा रहा है। उनके लिए सब कुछ उपलब्ध है। इन चुनिंदा लोगों को जो भी चाहिए, वो सब मिल जाता है। मुंबई एयरपोर्ट इस बात का सबूत है, CBI का एक केस शुरू हुआ और मुंबई एयरपोर्ट अडानी का हो गया। ये सब हो रहा है और गुजरात समेत देश की जनता सब कुछ देखती जा रही है। देश में विचारधारा की लड़ाई है। ये लड़ाई RSS-BJP और कांग्रेस के बीच है। और…पूरा देश इस बात को जानता है कि RSS-BJP को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही हरा सकती है।

पढ़ें :- IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: आज दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां लाइव देख पाएंगे मैच

उन्होंने आगे कहा, अगर हमें RSS-BJP को हराना है तो उसका रास्ता गुजरात से निकलेगा। हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा गुजरात से निकली थी। हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी जी, सरदार पटेल जी भी गुजरात से आते हैं। काफी साल से गुजरात में कांग्रेस पार्टी का मनोबल गिरा हुआ है, लेकिन पार्टी को मजबूती देना और उसका मनोबल बढ़ाना मुश्किल काम नहीं है। हम ये काम पूरा करके ही रहेंगे।

राहुल गांधी ने आगे कहा, हमारी चर्चा में मुख्य बात यह सामने आई कि गुजरात के जिले को अहमदाबाद से नहीं बल्कि जिले से ही चलाना चाहिए। जिले के नेताओं को मजबूती देनी चाहिए और खासकर जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी और ताकत देकर उसके हाथ मजबूत करने चाहिए। जिला अध्यक्ष अकेला नहीं होगा, बल्कि एक पूरी कमेटी होगी, जिसकी मदद और निर्णय से पूरे जिले को चलाया जाएगा और उसपर कोई दबाव नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी का संगठन ही फैसला करेगा कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं और इस फैसले में कोई दबाव नहीं होगा। हम ये काम गुजरात से शुरू कर रहे हैं। हम लड़ाई विचारधारा की है। इस लड़ाई को हम गुजरात में लड़ेंगे और जीतेंगे।

साथ ही कहा, हम उन लोगों को मजबूती देना चाहते हैं, जिनकी पकड़ बूथ पर है। जो स्थानीय हैं, उन्हें जनता की समस्याएं पता हैं और उन समस्याओं को वे उठाते हैं। आप यहां गुजरात में कांग्रेस पार्टी के लिए लड़ते हो। मैं समझता हूं कि आसान काम नहीं है। शायद पूरे देश में, आपको सबसे ज्यादा सहना पड़ता है। आप धमकियां सहते हो, लाठी खाते हो, मगर आप कांग्रेस पार्टी का झंडा नहीं छोड़ते हो। हमें नई पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी में लाना है, जो सचमुच में जनता से जुड़ी है। इसी भीड़ में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो जनता के बहुत करीब हैं। जनता के लिए लड़ते हैं, खड़े रहते हैं। लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो BJP के साथ मिले हुए हैं, उनको हमें पहचान कर प्यार से परे करना है। हिंसा से नहीं, नफरत से नहीं, प्यार से। उनसे कहना है कि- भैया..साइड हो जाइए, दूसरों को आगे जाने दीजिए। मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं कि जहां भी मेरी जरूरत होगी, गुजरात के कोने-कोने में.. जहां भी आप मुझे बुलाओगे, मैं हाजिर हो जाऊंगा।

राहुल गांधी ने आगे कहा, हम जिलों में लीडरशिप ला रहे हैं। जो भी जिले को मजबूती दे सकता है, हम उसे ही जिला अध्यक्ष बनाएंगे। मान लीजिए कि हम गुजरात में चुनाव जीते- जो जिला चुनावों में बढ़िया प्रदर्शन करेगा, वहां का नेता मंत्री बनेगा। जो जिला ख़राब प्रदर्शन करेगा, वहां के नेता को मौका नहीं मिलेगा। नेता बड़ी-बड़ी बातें न करें, बल्कि अपनी जिम्मेदारी निभाएं…सीधी सी बात है- जो भी पार्टी को मजबूती देगा, उसे हम ताकत देंगे। हम उन लोगों को मौका देंगे, जिनमें नेतृत्व क्षमता है, लेकिन हम उनको मापेंगे। यह नहीं कि आप जिला अध्यक्ष बन गए और 5 साल आप से कोई सवाल नहीं पूछ रहा। यानी हम पता लगाएंगे कि क्या जिले में बैठक हो रही है? अगर कोई व्यक्ति जिले की बैठक में नहीं आता है, तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता। क्योंकि अगर नेता जिले की बैठक में आ ही नहीं रहा है तो फिर वो विधायक-मंत्री क्यों बनेगा?
जो व्यक्ति काम करेगा, उसके लिए दरवाजे खुलेंगे। जो व्यक्ति काम नहीं करेगा, उसके लिए दरवाजे धीरे-धीरे बंद हो जाएंगे।

पढ़ें :- मैं फिर से दोहरा रहा हूं-वोट चोरी सबसे बड़ा देशद्रोह है...राहुल गांधी ने साधा निशाना

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...