1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांग्रेस व भाजपा की तरह सपा भी अपनी नीयति व नीति में खोट के कारण कभी दलितों-बहुजनों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती: मायावती

कांग्रेस व भाजपा की तरह सपा भी अपनी नीयति व नीति में खोट के कारण कभी दलितों-बहुजनों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती: मायावती

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर​ लिखा कि, कांग्रेस, भाजपा आदि की तरह सपा भी बहुजनों में से ख़ासकर दलितों को इनका संवैधानिक हक देकर इनका वास्तविक हित, कल्याण व उत्थान करना तो दूर, इनकी गरीबी, जातिवादी शोषण व अन्याय-अत्याचार आदि खत्म करने के प्रति कोई सहानुभूति/इच्छाशक्ति नहीं, जिस कारण वे लोग मुख्यधारा से कोसों दूर।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस, भाजपा और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ये कभी दलितों और बहुजनों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती है। दलित और बहुजनों के वोटों के स्वार्थ की खातिर लगातार छलावा करती रहेगी, जबकि बीएसपी ’बहुजन समाज’ को शासक वर्ग बनाने को समर्पित व संघर्षरत।

पढ़ें :- यूपी पंचायत चुनाव में ‘साइकिल’ का साथ नहीं देगा ‘हाथ’, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का ऐलान

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर​ लिखा कि, कांग्रेस, भाजपा आदि की तरह सपा भी बहुजनों में से ख़ासकर दलितों को इनका संवैधानिक हक देकर इनका वास्तविक हित, कल्याण व उत्थान करना तो दूर, इनकी गरीबी, जातिवादी शोषण व अन्याय-अत्याचार आदि खत्म करने के प्रति कोई सहानुभूति/इच्छाशक्ति नहीं, जिस कारण वे लोग मुख्यधारा से कोसों दूर।

सपा द्वारा बीएसपी से विश्वासघात, उसके नेतृत्व पर 2 जून को जानलेवा हमला, प्रमोशन में आरक्षण का बिल संसद में फाड़ना, इनके संतों, गुरुओं व महापुरुषों के सम्मान में बनाए गए नये जिले, पार्क, शिक्षण व मेडिकल कालेजों का नाम बदलना आदि ऐसे घोर जातिवादी कृत्य हैं जिसको माफ करना असंभव।

उन्होंने आगे लिखा कि, जबकि बीएसपी अपने अनवरत प्रयासों से यहां जातिवादी व्यवस्था को खत्म करके समतामूलक समाज अर्थात् सर्वसमाज में भाईचारा बनाने के अपने मिशन में काफी हद तक सफल रही है, उसको सपा अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए बिगाड़ने में हर प्रकार से लगी हुई है। लोग जरूर सावधान रहें।

स्पष्ट है कि कांग्रेस व भाजपा आदि की तरह ही सपा भी अपनी नीयित व नीति में खोट/द्वेष के कारण कभी भी दलितों-बहुजनों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती है, किन्तु इनके वोटों के स्वार्थ की खातिर लगातार छलावा करती रहेगी, जबकि बीएसपी ’बहुजन समाज’ को शासक वर्ग बनाने को समर्पित व संघर्षरत।

पढ़ें :- AAP का यूपी में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, लखनऊ में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...