1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में यूपी का लखनऊ तीसरे स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में यूपी का लखनऊ तीसरे स्थान पर

देश भर में केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजे जारी किए हैं। लखनऊ ने पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। स्वच्छता में लखनऊ ने लंबी छलांग लगाई है।

By Sudha 
Updated Date

देश भर में केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजे जारी किए हैं। लखनऊ ने पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। स्वच्छता में लखनऊ ने लंबी छलांग लगाई है। इस नवाबों के शहर ने तीसरे स्थान पर आकर यूपी की शान बढ़ाई है। जबकि, नोएडा 17वें स्थान पर हैं। नोएडा भी इस लिस्ट में जगह बना कर यूपी का मान बढ़ाया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में लखनऊ को देश भर में तीसरा स्थान मिला है।

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

वहीं गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहले और भोपाल दूसरे स्थान पर हैं। यूपी के इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए लखनऊ नगर निगम को 17 जुलाई को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, जनसहभागिता और डिजिटल निगरानी जैसे कई मानकों पर प्रदर्शन में बड़े सुधार किए गए। इस उपलब्धि में नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी और मेयर सुषमा खर्कवाल की भूमिका अहम मानी जा रही है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस खबर पर खुशी व गर्व जताया है। स्वच्छ शहरों की प्रतियोगिता में यूपी को फिर बड़ी उपलब्धि मिली है।

बतादें की पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ ने 44वां स्थान पाया था। लेकिन इस बार अब बड़ी छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान में पहुंच गया है। देश भर में यूपी के लखनऊ को तीसरा स्थान वहीं गुजरात की राजधानी अहमदाबाद को पहला स्थान व मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को दूसरा स्थान मिला है। देश के ये सबसे साफ और शानदार शहर जो सफाई को लेकर देश का मान बढ़ाने में सफल रहे।

पढ़ें :- VIDEO : AAP सांसद राघव चड्ढा Gig Workers का दर्द जानने जमीन पर उतरे, डिलीवरी बॉय बन घरों तक पहुंचाया सामान

मिलेगा अवॉर्ड
बताते चले कि लखनऊ की रैंकिंग बेहतर हुई है। लखनऊ नगर निगम को राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिल गया है। 17 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू टॉप शहरों को अवॉर्ड देंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...