1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सावधान हो जाइए लखनऊवासी: बीमारी परोस रहे शहर के ये फेमस रेस्टोरेंट, खाद्य सुरक्षा की जांच में कई रेस्तरां फेल

सावधान हो जाइए लखनऊवासी: बीमारी परोस रहे शहर के ये फेमस रेस्टोरेंट, खाद्य सुरक्षा की जांच में कई रेस्तरां फेल

राजधानी लखनऊ के कई फेमस रेस्टोरेंट बीमारी परोस रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच ये खुलासा हुआ है। विभाग ने 12 प्रमुख ब्रांडेड रेस्त्रां के 36 खाद्य सैंपल जांच किए, जिनमें से अधिकांश फेल पाए गए। जांच में सामने आया कि, रेस्टोरेंट लोगों को बासी खाना, मिलावटी सामग्री, खराब तेल से बनी हुई सामग्री लोगों को परोसी जा रही है, जो सेहत के लिए काफी खतरनाक है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) टीम की ओर से 9 आउटलेट्स को नोटिस भेजा गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कई फेमस रेस्टोरेंट बीमारी परोस रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच ये खुलासा हुआ है। विभाग ने 12 प्रमुख ब्रांडेड रेस्त्रां के 36 खाद्य सैंपल जांच किए, जिनमें से अधिकांश फेल पाए गए। जांच में सामने आया कि, रेस्टोरेंट लोगों को बासी खाना, मिलावटी सामग्री, खराब तेल से बनी हुई सामग्री लोगों को परोसी जा रही है, जो सेहत के लिए काफी खतरनाक है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) टीम की ओर से 9 आउटलेट्स को नोटिस भेजा गया है।

पढ़ें :- UP weather alert: यूपी के इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, 18 जिलों में बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट

खाद्य सुरक्षा विभाग को KFC सहारागंज में पुराने तेल में डिशेस फ्राई करने का मामला मिला है। वहीं, McDonald’s हजरतगंज की फ्राइड डिशेस में सिंथेटिक रंग पाया गया है। दस्तरख़्वान रेस्त्रां में बासी मटन मिलन पर कार्रवाई की गयी है।

इसके साथ ही, Pizza Hut के सॉस में गैर-खाद्य ग्रेड सामग्री मिली, जबकि Burger King के मेयोनीज में बैक्टीरिया पाए गए हैं। Subway में खुले में कटी सब्जियां रखी मिलीं और Domino’s ने एक्सपायरी डेट के ऊपर नया स्टीकर चिपकाकर धोखा दिया। Biryani Blues के फ्लेवर में कृत्रिम तत्वों की मात्रा अधिक पाई गई, जिस पर जुर्माना लगने की संभावना है।

इसके अलावा Barista के बर्फ में बैक्टीरिया, छप्पन भोग के मावे में मिलावट, Haldiram’s के नमकीन में घटिया तेल और Wow Momo के मोमो के पानी में बदबू और साफ-सफाई की कमी भी जांच में सामने आई। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दोषी रेस्त्रां को नोटिस जारी किए हैं और कड़ी कार्रवाई का एलान किया है।

 

पढ़ें :- क्या UP के बिजली और स्वास्थ्य मंत्री के बीच भी कुछ टकराहट है...अस्पताल के आईसीयू वार्ड की बिजली गुल होने पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...