यूपी विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच पोस्टर वार लगातार तेज होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' से शुरू हुआ बयानबाजी का दौर अब और तीखा होता जा रहा है।
लखनऊ। यूपी विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच पोस्टर वार लगातार तेज होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से शुरू हुआ बयानबाजी का दौर अब और तीखा होता जा रहा है।
शनिवार रात को सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की फोटो के साथ लगाया गया एक पोस्टर फिर चर्चा में आ गया है। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नारे पर पलटवार किया गया है। इस होर्डिंग में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का जवाब देते हुए लिखा है- ‘मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी। ये पोस्टर पार्टी के नेता अमित चौबे की ओर से लगाया गया है जिसमें भाजपा को निशाने पर लिया गया है।
सपा नेता अमित चौबे ने कहा कि इस पोस्टर के जरिए हमने पूरे प्रदेश की भावनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कानून व्यवस्था ध्वस्त है। गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) पहले एक मठाधीश हैं वो इंसानियत और अपनत्व की बात नहीं करते हैं। प्रदेश के विकास की बात नहीं करते हैं बल्कि बांटने और काटने की बात करते हैं। इस पोस्टर के माध्यम से हमने दलित, अगड़ा और पिछड़ा सभी की भावनाओं को अपने शब्दों में पिरोने का काम किया है।
उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का नया पोस्टर जारी, सीएम योगी के बयान'बंटेंगे तो कटेंगे' पर सपा का पलटवार, 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे…' pic.twitter.com/rWUGG0oDpD
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 3, 2024
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हिंदू समुदाय को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने के लिए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था जिसे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब नारा कहा था। इसके पहले सपा की तरफ से लगाए गए पोस्टर में पलटवार करते हुए कहा गया था कि ‘न बंटेंगे न कटेंगे पीडीए के साथ रहेंगे।’
इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने भी शनिवार को इसी लाइन पर बयान दिया और कहा कि बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने सपा-भाजपा के बीच चल रही पोस्टरबाजी पर को फिजूल बताते हुए लोगों से बसपा से जुड़ने की अपील की थी।
उन्होंने कहा था कि अपनी कमियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए अब भाजपा द्वारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और सपा एंड कंपनी द्वारा ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ आदि नारों को प्रचारित करने में लगे हैं। जबकि इनकी सभी नीतियां गलत रही हैं, इसलिए बेहतर यही है कि बीएसपी (BSP) से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे।