HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Madhuri Verma jeevan parichay : नानपारा विधानसभा के वोटरों को माधुरी वर्मा का दल बदल आया रास, दूसरी बार बनीं BJP से विधायक

Madhuri Verma jeevan parichay : नानपारा विधानसभा के वोटरों को माधुरी वर्मा का दल बदल आया रास, दूसरी बार बनीं BJP से विधायक

Madhuri Verma jeevan parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहराइच​ जिले (Bahraich District) के निर्वाचन क्षेत्र - 283, नानपारा विधानसभा सीट (Constituency - 283, Nanpara Assembly seat) से माधुरी वर्मा लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंची हैं। पहली बार माधुरी वर्मा (Madhuri Verma)   कांग्रेस (Congress) के टिकट पर विधायक बनी थीं। इसके बाद उन्होंने 2017 में हुए चुनाव में पाला बदलते हुए बीजेपी (BJP)  का दामन थाम लिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Madhuri Verma jeevan parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहराइच​ जिले (Bahraich District) के निर्वाचन क्षेत्र – 283, नानपारा विधानसभा सीट (Constituency – 283, Nanpara Assembly seat) से माधुरी वर्मा लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंची हैं। पहली बार माधुरी वर्मा (Madhuri Verma)   कांग्रेस (Congress) के टिकट पर विधायक बनी थीं। इसके बाद उन्होंने 2017 में हुए चुनाव में पाला बदलते हुए बीजेपी (BJP)  का दामन थाम लिया। 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) के हुए चुनाव में माधुरी वर्मा (Madhuri Verma)  बीजेपी (BJP)  के टिकट पर विधायक चुनी गई हैं।

पढ़ें :- Indian Navy : भारतीय नौसेना का दम अरब सागर में फिर दिखा , 20 पाकिस्तानियों के लिए बनी देवदूत

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

माधुरी वर्मा (Madhuri Verma)  मूलरूप से बहराइच​ जिले (Bahraich District)  के ग्राम नौटाला में जन्मी हैंं। माधुरी वर्मा का परिवार राजनीति और समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ा रहा है। उन्होंने वर्ष 2011 में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है। समाज सेवा के कार्यों में रूचि होने के चलते उन्होंने राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करने का निर्णय लिया। माधुरी वर्मा के पति दिलीप वर्मा (Dileep Verma) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से जुड़कर महसी विधानसभा क्षेत्र (Mahsi Assembly Constituency) से 3 बार विधायक रह चुके हैं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम-माधुरी वर्मा
निर्वाचन क्षेत्र – 283, नानपारा
जिला – बहराइच,
दल – भारतीय जनता पार्टी

पढ़ें :- Emergency landing of helicopter : महाराष्ट्र में इंडियन आर्मी के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 4 जवान सुरक्षित

पिता का नाम- बुधई चौधरी
जन्‍म तिथि –12 जून, 1962
जन्‍म स्थान- नौटाला (बहराइच)
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (कुर्मी)
शिक्षा- इण्टरमीडिएट
पति का नाम- दिलीप कुमार वर्मा
सन्तान- एक पुत्र, छ: पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ग्राम व पो-नौतला, तहसील-महसी, जनपद-बहराइच

माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने साइकिल की कर ली है सवारी

इसके पश्चात 2002 दिलीप वर्मा को एक बार असफलता का भी सामना करना पड़ा, अपनी लोकप्रियता के चलते वर्ष 2003 में महसी से बसपा विधायक अली बहादुर के निधन के पश्चात उनका बचा हुआ। कार्यकाल दिलीप वर्मा (Dileep Verma) ने ही संभाला। कुछ समय बाद दिलीप वर्मा (Dileep Verma) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) छोड़कर बसपा (BSP) की सदस्यता ग्रहण की।

यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) विधायक माधुरी वर्मा (Madhuri Verma) के पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा (Dileep Verma) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में 25 मई 2021 को घर वापसी की है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथों माला पहनकर दिलीप वर्मा का भावुक हो पड़े और बोले कि घर की याद हर पल सताती थी। 14 साल बाद आज घर वापसी के बाद दिलीप वर्मा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आभार व्यक्त किया।

 

पढ़ें :- 'मेरे भाई 4000 KM पैदल चले... शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं,' शहजादा बोलने पर प्रियंका गांधी का पलटवार

राजनीतिक योगदान
2010-2012 सदस्या विधान परिषद प्रथम बार निर्वाचित
2012-2017 16वीं विधानसभा की सदस्या प्रथम बार निर्वाचित
मार्च, 2017 17 वीं विधानसभा की सदस्या दूसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...