प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर (Lord Mahakaleshwar Temple) के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, जहां आम से लेकर खास श्रद्धालु तक भगवान के दर्शन कर अपनी मनोकामना भगवान तक पहुंचाते हैं।
Mahakaleshwar Temple: प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर (Lord Mahakaleshwar Temple) के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, जहां आम से लेकर खास श्रद्धालु तक भगवान के दर्शन कर अपनी मनोकामना भगवान तक पहुंचाते हैं।
आपको बता दें, मंगलवार को एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vani Kapoor) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन किए हैं।
उज्जैन में अभिनेत्री राशि खन्ना व वाणी कपूर (Rashi Khanna and Vaani Kapoor) श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में श्री महाकालेश्वर भगवान जी की प्रातः होने वाली भस्म आरती में सम्मिलित हुई। भस्म आरती उपरांत पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी व विपुल चतुर्वेदी द्वारा पूजन संपन्न करवाया गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर लगा प्रतिबंध, जाने पूरा मामला
अभिनेत्री राशि खन्ना व वाणी कपूर के महाकालेश्वर मंदिर के फोटो और वीडियो महाकालेश्वर मंदिर के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए हैं, जिसमें वह भगवान महाकालेश्वर की भक्ति में लीन नजर आ रही है। फिल्मी दुनिया में अलग-अलग किरदारों से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री राशि खन्ना (Rashi Khanna) व वाणी कपूर (Vani Kapoor) परिवार के साथ भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंची थी, जहां उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भगवान का ध्यान भी लगाया। वहीं उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर पूजन-अर्चन किया है।