1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह के पति महाराज जय सिंह सिसोदिया का निधन, कालाकांकर किले में ली अंतिम सांस

पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह के पति महाराज जय सिंह सिसोदिया का निधन, कालाकांकर किले में ली अंतिम सांस

यूपी के प्रतापगढ़ जिले की वरिष्ठ भाजपा नेत्री और कालाकांकर राजघराने की राजकुमारी, पूर्व सांसद रत्ना सिंह के पति महाराज जय सिंह सिसोदिया (Husband Maharaj Jai Singh Sisodia) का सोमवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्होंने कालाकांकर किले (Kalakankar Fort) में अंतिम सांस ली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले की वरिष्ठ भाजपा नेत्री और कालाकांकर राजघराने की राजकुमारी, पूर्व सांसद रत्ना सिंह के पति महाराज जय सिंह सिसोदिया (Husband Maharaj Jai Singh Sisodia) का सोमवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्होंने कालाकांकर किले (Kalakankar Fort) में अंतिम सांस ली। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।

पढ़ें :- सपा सांसद अफजाल अंसारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सराहा, बोले- पीएम मोदी पीओके पर तुरंत कब्जा करने का दें आदेश

महाराज जय सिंह सिसोदिया (Maharaj Jai Singh Sisodia), राजस्थान के प्रतापगढ़ रियासत के शाही वंशज थे और महान योद्धा महाराणा प्रताप (Great warrior Maharana Pratap) के वंशज माने जाते हैं। लंबे समय से बीमार चल रहे राजा जय सिंह एक गरिमामयी, शालीन और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी थे। राजकुमारी रत्ना सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 1996, 1999 और 2009 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुकी हैं। साल 2019 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था।

रत्ना सिंह के पिता राजा दिनेश सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) के बेहद करीबी माने जाते थे और देश के विदेश मंत्री समेत कई अहम पदों पर रहे थे। महाराज जय सिंह सिसोदिया (Maharaj Jai Singh Sisodia) के निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक, सामाजिक और राजघराने से जुड़े लोगों का कालाकांकर किले (Kalakankar Fort) पर जुटान शुरू हो गया। विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

विदित हो कि महाराजा जय सिंह सिसोदिया  के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से राजस्थान राज्य के प्रतापगढ़ रियासत में ही होगा। यह जानकारी कालाकांकर के प्रधान एवं राजघराने के कुंवर मनीष सिंह ने दी।

पढ़ें :- Video-कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी से किया 'इमरजेंसी' देखने का आग्रह, जानें कांग्रेस सांसद ने क्या दिया जवाब?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...