HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MAHARAJGANJ:नेपाल सीमा से लेकर अयोध्या तक हाई अलर्ट, सुरक्षा एंजेंसिया 24 घंटे तैनात

MAHARAJGANJ:नेपाल सीमा से लेकर अयोध्या तक हाई अलर्ट, सुरक्षा एंजेंसिया 24 घंटे तैनात

नेपाल सीमा से लेकर अयोध्या तक हाई अलर्ट, सुरक्षा एंजेंसिया 24 घंटे तैनात

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए नेपाल सीमा से लेकर अयोध्या तक कड़ा पहरा लगा दिया गया है। इंडो-नेपाल सीमा पर 24 घंटे कड़ाई से जांच पड़ताल के लिए पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है। अयोध्या निमंत्रण पर नेपाल के पूर्व राजा, राजनेता और कई मंदिरों के मठाधीशों को पहुचने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली है।

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे

अयोध्या कार्यक्रम में नेपाल से अधिक लोगों को पहुंचने की उम्मीद है। इसमें नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र विक्रम शाहदेव, राष्ट्रीय नेता, कई संगठन के सदस्य व मंदिरों के मठाधीश व साधु संतों के जाने के संकेत मिलते ही सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। देश में 22 जनवरी को लेकर देशवासियों में खुशी और उत्साह है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथियों की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण हो गई है। इस मौके पर आतंकी संगठन खलल न डाल सके इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई है। चप्पे-चप्पे पर जवानों का पहरा लगा दिया गया है। सोनौली सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाले हर आम खास की कड़ाई से तलाशी लेने का कार्य तेज कर दिया गया है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी एक्शन में दिख रहा है। एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सीमा क्षेत्र में चौकसी तेज कर दी गई है। संदिग्ध लोगों की तलाश कराई जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...