बड़े किसानों का राशन कार्ड होगा निरस्त
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिले के बड़े किसानों का राशन कार्ड निरस्त होगा। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड निरस्त करने की तैयारी चल रही है। विभाग को शासन ने जिले में करीब 19,566 अपात्रों की सूची भेजी है।
खाद्य आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी अनुसार, जिले में लगभग 6000 आयकरदाताओं के अलावा 10551 ऐसे किसान भी गरीब बनकर मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं जिन्होंने खुद सरकारी क्रय केंद्र पर दो हेक्टेयर जमीन के बराबर धान व गेहूं बेचा है। इसके अतिरिक्त 3,015 निराश्रित पेंशन योजना का लाभ लेने के बाद राशन ले रहे हैं।
शासन की ओर से भेजी गई सूची के आधार पर अपात्रों की जांच शुरू कर दी गई है। पूर्ति निरीक्षकों ने गांवों में जाकर इन अपात्रों के विषय में जानकारी जुटाई है। अपात्रों का नाम सूची से हटने के बाद पूर्व में आवेदन कर चुके पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी, एपी सिंह ने बताया कि जिले में कुल 6000 आयकरदाताओं व निराश्रित पेंशन योजना लाभ ले रहे 3015 और 10551 बड़े किसानों का राशन कार्ड जल्द ही निरस्त होगा। इसके लिए विभाग की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर सत्यापन शुरू हो गया है।