Maharajganj:डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: मैनपुरी की सांसद और समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। महिला जिलाध्यक्ष सत्यभामा सिंह के नेतृत्व में सपाइयों ने एएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि डिंपल यादव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की हमेशा से मुखर पक्षधर रही हैं। ऐसे में उनके खिलाफ सार्वजनिक मंच से की गई टिप्पणी न केवल एक महिला सांसद का अपमान है, बल्कि यह पूरे देश की महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है।
जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि मौलाना का यह बयान न केवल दुर्भावनापूर्ण है, बल्कि यह भारतीय संविधान, विधिक मर्यादा और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत और असंतुलन फैलाते हैं, जिन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सपाइयों ने प्रशासन से मांग की कि आरोपी के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने का दुस्साहस न कर सके।
इस दौरान यज्ञदत्त पासवान, महिला जिला महासचिव इंदु गौतम, सावित्री देवी, मोनी देवी, इसरावती देवी, पनियरा विधान सभा अध्यक्ष पूनम यादव, विधानसभा अध्यक्ष नौतनवा सुमन यादव, लालती देवी, रुना देवी, अमीरून निशा, समसुद्दीन अली, रामललित मौर्या आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।