1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Maharashtra News : ‘शिंदे को सीएम पद से हटाकर अजित पवार की होगी ताजपोशी’, ‘सामना’ में बड़ा दावा

Maharashtra News : ‘शिंदे को सीएम पद से हटाकर अजित पवार की होगी ताजपोशी’, ‘सामना’ में बड़ा दावा

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक बड़ी बात कही है। सामना में लिखे एक लेख में शिवसेना (Shiv Sena) ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)  को सीएम पद से हटाने के लिए भाजपा ने अजित पवार से हाथ मिलाया है। लेख के अनुसार, जल्द ही अजित पवार (Ajit Pawar) , एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की जगह ले लेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक बड़ी बात कही है। सामना में लिखे एक लेख में शिवसेना (Shiv Sena) ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)  को सीएम पद से हटाने के लिए भाजपा ने अजित पवार से हाथ मिलाया है। लेख के अनुसार, जल्द ही अजित पवार (Ajit Pawar) , एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की जगह ले लेंगे। बता दें कि रविवार को अजित पवार (Ajit Pawar)  ने एनसीपी (NCP) में बगावत कर दी और शिवसेना (Shiv Sena) -भाजपा (BJP) सरकार से हाथ मिलाते हुए डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ आठ एनसीपी विधायकों (NCP MLA) ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

पढ़ें :- MSCB Bank Scam: अजित पवार व उनकी पत्नी को 25 हजार करोड़ बैंक घोटाला मामले में 'क्लीनचिट', उद्धव गुट का बीजेपी पर हमला

सामना में  दावा किया कि ‘पवार की होगी ताजपोशी’

सामना में शिवसेना ने दावा किया कि ‘अजित पवार (Ajit Pawar) सिर्फ डिप्टी सीएम बनने के लिए सरकार में शामिल नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) और बागी विधायकों को जल्द ही अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और पवार की ताजपोशी होगी।’ लेख में ये भी लिखा गया है कि ‘राज्य की राजनीति में जो भी घट रहा है, वो लोगों को पसंद नहीं आएगा। महाराष्ट्र में ऐसी राजनीतिक परंपरा नहीं रही है और लोग कभी भी इसका समर्थन नहीं करेंगे। सामना के अनुसार, ‘अजित पवार (Ajit Pawar) ने जो पलटी मारी है, वो असल में सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के लिए खतरनाक है। अजित पवार (Ajit Pawar) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने का रिकॉर्ड बनाया है और इस बार सौदा मजबूत है।

‘शिंदे गुट का भविष्य अंधकार में’

सामना में लिखा गया कि ‘शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों ने बगावत का पहला कारण एनसीपी (NCP)  को बताया था लेकिन वह अब क्या करेंगे? शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शिंदे गुट के नेताओं के चेहरे के भाव इस बात का सबूत हैं कि उनका भविष्य अंधकार में है। उनका कथित हिंदुत्व खत्म हो चुका है। वह दिन दूर नहीं है जब शिंदे और उनके बागी साथी अयोग्य ठहरा दिए जाएंगे। रविवार को जो भी घटनाक्रम हुआ, उसका यही निचोड़ है।’

पढ़ें :- 'फर्जी पार्टी' वाले बयान उद्धव का PM मोदी पर पलटवार, बोले- मेरी पार्टी आपकी डिग्री की तरह नहीं

फडणवीस पर साधा निशाना

सामना के संपादकीय में महाराष्ट्र भाजपा (BJP)  नेता देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा गया है। लेख में लिखा गया है कि ‘फडणवीस ने कहा था कि वह कभी एनसीपी (NCP) के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे, लेकिन रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह ने भाजपा (BJP)का असली चेहरा लोगों के सामने ला दिया है।’ सामना के अनुसार, ‘कुछ लोग पहले से ही इस घटनाक्रम के बारे में जानते थे। जो एक साल पहले शिवसेना के साथ हुआ, वही अब एनसीपी (NCP) के साथ हो रहा है। शरद पवार (Sharad Pawar) ने भी कहा है कि कल एक नया दिन होगा और यह कोई भूकंप नहीं है बल्कि यह तो छोटे-मोटे झटके हैं।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...