HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Mahashivratri fast: महाशिवरात्रि के व्रत में खाने के लिए बनाएं दही वाले आलू के साथ कुट्टू की पूरी

Mahashivratri fast: महाशिवरात्रि के व्रत में खाने के लिए बनाएं दही वाले आलू के साथ कुट्टू की पूरी

महाशिवरात्रि का व्रत (Mahashivratri fast) हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण उपवास माना जाता है, जिसे भक्त भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए रखते हैं। इस साल महाशिवरात्रि का महापर्व 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन लोग भगवान शिव की आराधना व्रत और उपवास रखते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

dahi wale aloo ke sath kuttu ke atte ki puri: महाशिवरात्रि का व्रत (Mahashivratri fast) हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण उपवास माना जाता है, जिसे भक्त भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए रखते हैं। इस साल महाशिवरात्रि का महापर्व 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन लोग भगवान शिव की आराधना व्रत और उपवास रखते है।

पढ़ें :- Coconut Chutney Recipe with Sambar Vada: आज लंच में ट्राई करें साउथ इंडियन डिश, सांभर वड़ा के साथ नारियल चटनी बनाने का तरीका

महाशिवरात्रि व्रत (Mahashivratri fast) रखने वाले श्रद्धालु पूरा दिन फलाहार का सेवन करते है। ऐसे आहार, जो हल्का, पौष्टिक और पाचन के लिए आसान हो। आज हम आपको महाशिवरात्रि के मौके पर व्रत में खाने वाली दही वाले आलू की सब्जी के साथ कुट्टू की पूरी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।व्रत के दिनों में दही वाले आलू और कुट्टू की पूरी एक परफेक्ट संयोजन है। दही वाले आलू का स्वाद खट्टा-चटपटा होता है और कुट्टू की पूरी इसे और भी मज़ेदार बनाती है

1. दही वाले आलू बनाने के लिए सामग्री:

3 उबले आलू (मीडियम आकार, टुकड़ों में कटे हुए)

1 कप दही (फेंटा हुआ)

पढ़ें :- How to make soup at home: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें मिनरल्स और विटामिन से भरपूर मिक्स वेजिटेबल सूप, इसे बनाने है बेहद आसान

1 टीस्पून घी

1/2 टीस्पून जीरा

1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

1/2 टीस्पून सेंधा नमक

1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

पढ़ें :- Masala Rajma Recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें मसाला राजमा की रेसिपी, गर्मा गर्म चावल के साथ करें सर्व

1/2 टीस्पून धनिया पाउडर

1/2 कप पानी

1 टीस्पून हरा धनिया (सजावट के लिए)

दही वाले आलू बनाने का तरीका

1. कढ़ाई में घी गरम करें और उसमें जीरा और हरी मिर्च डालकर भूनें।

2. कटे हुए उबले आलू डालें और हल्का सा भूनें।

पढ़ें :- Ram Navami के मौके पर बनाएं पंजाबी तीखा छोला मसाला, भटूरे और चावल के साथ करें सर्व

3. अब इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च और धनिया पाउडर डालें और मिलाएँ।

4. दही को अच्छे से फेंटकर डालें और लगातार चलाते रहें ताकि दही न फटे।

5. इसमें आधा कप पानी डालें और 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएँ।

6. गैस बंद करें और ऊपर से हरा धनिया डालें।

7. गरम-गरम पूरी के साथ परोसें।

2. कुट्टू की पूरी बनाने के सामग्री:

1 कप कुट्टू का आटा

पढ़ें :- Aloo lachha Namkeen: नवरात्रि में नौ दिनों का रखा है व्रत तो चाय के साथ खाने के लिए बनाएं फलाहरी आलू लच्छा नमकीन

1 उबला आलू (मैश किया हुआ)

1/2 टीस्पून सेंधा नमक

1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

1 टीस्पून हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

थोड़ा पानी (गूंधने के लिए)

घी या तेल (तलने के लिए)

कुट्टू की पूरी बनाने का तरीका

1. एक बर्तन में कुट्टू का आटा, मैश किया हुआ आलू, सेंधा नमक, काली मिर्च और हरी मिर्च डालें।

2. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंध लें।

3. आटे को 5-10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

4. अब छोटी-छोटी लोई बनाकर हल्की मोटी पूरी बेलें।

5. गरम तेल में पूरी को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।

6. गरमागरम पूरी को दही वाले आलू के साथ परोसें।

सुझाव:

कुट्टू की पूरी को और कुरकुरी बनाने के लिए थोड़ा सा सिंघाड़े का आटा मिला सकते हैं।

पूरी बेलने में दिक्कत हो तो बेलन के बजाय हाथ से दबाकर फैला सकते हैं।

चाहें तो आलू की जगह अरबी भी उपयोग कर सकते हैं।

स्वादिष्ट और पारंपरिक व्रत स्पेशल दही वाले आलू और कुट्टू की पूरी तैयार है

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...