1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ बड़ा आतंकी हमला , सात सुरक्षाकर्मियों की मौतऔर 11 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ बड़ा आतंकी हमला , सात सुरक्षाकर्मियों की मौतऔर 11 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa) में शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पाकिस्तान तालिबान (Pakistan Taliban) से जुड़े आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई और 11 अन्य घायल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Pakistan’s Khyber Pakhtunkhwa) में शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पाकिस्तान तालिबान (Pakistan Taliban) से जुड़े आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई और 11 अन्य घायल हैं। अधिकारियों के मुताबिक हमला पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा (Pakistan-Afghanistan border) पर स्थित तिराह घाटी (Tirah Valley) में हुआ।

पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव

इस समूह ने ली जिम्मेदारी

हाफिज गुल बहादर समूह (Hafiz Gul Bahadur Group) ने इंटरनेट मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इस समूह ने फरवरी में तारिक अफरीदी समूह के साथ गठबंधन किया था। इसे तारिक गेदर समूह के नाम से भी जाना जाता है। खास बात यह है कि यह समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का सहयोगी संगठन है।

चौकी को किया आग के हवाले

अधिकारियों के अनुसार आतंकवादियों ने औरकजई स्काउट्स चेक पोस्ट (Aurqzai Scouts Check Post) पर कब्जा करने की कोशिश की। हमले के बाद में चौकी पर आग लगा दी। हमले में आतंकवादियों ने विस्फोटक और रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड का इस्तेमाल किया।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...