HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Mini Suji Uttapam Recipe: बिना किसी झंझट के ऐसे बनाएं कम समय में बनकर तैयार होने वाला मिनी सूजी उत्तपम

Mini Suji Uttapam Recipe: बिना किसी झंझट के ऐसे बनाएं कम समय में बनकर तैयार होने वाला मिनी सूजी उत्तपम

ब्रेकफास्ट में उत्पम बेहतरीन ऑप्शन होता है। खाने में टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी भी होता है। आज हम आपको जिस उत्पम की रेसिपी बताने जा रहे हैं इसमें न तोसअधिक समय लगेगा न ही झंझट।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Mini Suji Uttapam Recipe: ब्रेकफास्ट में उत्पम बेहतरीन ऑप्शन होता है। खाने में टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी भी होता है। आज हम आपको जिस उत्पम की रेसिपी बताने जा रहे हैं इसमें न तोसअधिक समय लगेगा न ही झंझट। आमतौर पर उत्तपम बनाने में दाल और चावल को भिगोना और पीसने का झंझट होता हैष आपको इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ सूजी से का उत्तपम बहुत कम समय और मेहनत में झटपट बनकर तैयार हो जाता है। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Chocolate mug cake: बच्चों के लिए दो मिनट में ऐसे बनाएं टेस्टी चॉकलेट मग केक, इसे बनाना है बेहद आसान

सूजी का उत्तपम बनाने के लिए जरुरी सामान

1 कप रवा (सूजी)
½ कप दही
½ चम्मच बेकिंग सोडा
1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
1 बारीक कटी हुई गाजर
1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
नमक स्वादानुसार
सेंकने के लिए 3-4 चम्मच तेल

सूजी का उत्तपम बनाने का तरीका

सूजी का उत्तपम बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बोल में रवा, दही, नमक और जरूरत अनुसार पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें। अब इसे 15 मिनट के लिए ढक कर रख दें। कटी हुई सब्जियों को रवा के घोल में मिला दीजिए। इलमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला दीजिए।

पढ़ें :- Gobhi matar: आज लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी मटर की अलग तरह की सब्जी

अगर घोल गाढ़ा है तो पानी मिलाकर ठीक कर लीजिए। अब एक पैन को गर्म करिए।  पैन पर थोड़ा सा तेल लगाकर रवा के घोल से छोटे छोटे उत्तपम फैलाइए। उत्तपम के हर तरफ थोड़ा सा तेल लगाकर दोनों तरफ से गोल्डन होने तक सेंक लीजिए। मिनी रवा उत्तपम तैयार है। गर्मागर्म उत्तपम को सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...