HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर होलट जैसे बनाइए Ragi Uttapam, स्वाद में लॉजवाब

घर पर होलट जैसे बनाइए Ragi Uttapam, स्वाद में लॉजवाब

सर्दियों में रागी का आटा काफी लोग खाना पसंद करते हैं। इसकी तासीर गर्म होने के कारण गर्मियों में इसका सेवन कम किया जाता है, जबकि सर्दियों में ये रोजाना खाया जा सकता है। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Ragi Uttapam Recipe: सर्दियों में रागी का आटा काफी लोग खाना पसंद करते हैं। इसकी तासीर गर्म होने के कारण गर्मियों में इसका सेवन कम किया जाता है, जबकि सर्दियों में ये रोजाना खाया जा सकता है।

पढ़ें :- Cashew Almond Kulfi: घर में इस तरह बनाएं काजू बादाम कुल्फी, गर्मी से मिलेगी राहत, बच्चे भी खाकर होंगे खुश

Ragi Uttapam Recipe Ingredients in Hindi

  • 1/3 कप रागी का आटा
  •  1/4 कप गाजर
  • 1 छोटा चम्मच सोया के पत्ते
  • 1/4 कप टमाटर
  • 1/4 कप प्याज
  • 1 छोटा चम्मच घी

Ragi Uttapam Recipe in Hindi

एक बड़ी थाल या परात में रागी का आटा का गाढ़ा बैटर बना लें। इसमें आपको थोड़ा सा नमक और 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर भी मिलाना है। इस तरह से रागी आटा का एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। तवा गरम करें। अब कटोरी की मदद से या बड़े चम्मच से तवे पर बैटर को मोटे डोसा की तरह डालें और एक तरफ सुनहरा होने तक सेंक लें। इसके उपर से आप कटी हुई सब्जियां डाल लें। इसको आप किसी भी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...